ग्रामीण महिलाओं की सक्सेस स्टोरी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही-
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी की बेहतर सोच ही है जो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिला जो पहले गांव में या गाँव से शहर जाकर रोजी मजदूरी करती और अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करती थी पर ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं युवतियों को समूह में गठित कर उन्हें स्व रोजगार से जोड़ कर छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन (बिहान) के माध्यम से ये ग्रामीण महिला सफलता की कहानी गढ़ रही है... जिले के विकासखंड पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत झाबर में रहने वाली सोनू महिला स्व सहायता समूह के 11 सदस्यों ने गाँव मे ही मुर्गी पालन व्यवसाय से लाखो रूपए की आमदनी प्राप्त कर रही है। समूह की इन दीदियों का परिवार व्यक्तिगत रूप से कृषि एवं गैर कृषि कार्य में लगे हुए हैं। योजना से जुड़ने के बाद इन्हें अतिरिक्त आय का साधन मिल गया है। समाज में भी उनका मान अब बढ़ गया है।गौरतलब है कि राज्य सरकार पंचायतों में बिहान की सहायता से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसका सार्थक परिणाम भी मिल रहा है।बिहान योजना के तहत समूह को मिलने वाले वित्तीय सहायता एवं लाभ ने इस समूह की दीदियों को अधिक प्रभावित किया। सभी दीदियों ने मिलकर स्वयं सहायता समूह का गठन करने एवं इसके माध्यम से मिलने वाले वित्तीय सहायता एवं लाभ लेकर आर्थिक रूप से अपने परिवार को मजबूत बनाने का निर्णय लिया। और समूह से जुड़ी महिलाओ की माने तो वे पहले घर का ही घरेलू काम काज करते थे पर जब उन्हें छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना की जानकारी हुई तो वे समूह के जरिये लोन पास कराकर गाँव मे ही पोल्ट्री फार्म खोले है जिसमे उन्हें अच्छा कमाई भी हो रहा है।जिससे अब हमारा घर भी अच्छे से चल रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाए अब समूह से जुड़कर काफी अच्छे तरीके से मुर्गी पालन कर एक अच्छा कमाई कर रही है। सोनू महिला स्व सहायता समूह की सभी दीदियों ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़कर गांव की अन्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने प्रेरित करे रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. यह महिलाए मुर्गी पालन में रुचि रखने वाली महिलाओं एक अच्छा इनकम कर रही हैं. गांव की महिलाएं स्व सहायता समूहों से जुड़कर बेहतर काम करना और कमाई करना मुख्यमंत्री की दूर दृष्टि से ही संभव हो पाया है।।।
Files
What's Your Reaction?






