शाम 4 बजे निकलेगी बाबा की सवारी,‘नाथ’ होंगे शामिल

आज सावन महीने के छठा सोमवार
है...और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है...तो उज्जैन में बाबा महाकाल
मंदिर भी भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा...भस्म आरती के लिए भक्त रात 12 बजे से लाइन में लग गए रहे... सुबह
2:30 बजे मंदिर के पट खोले गए...भस्म आरती में बाबा महाकाल को
दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन कर भस्म अर्पित
की गई। भगवान महाकाल का भांग, चंदन और आभूषणों से राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार कर आरती
की गई....दर्शन का सिलसिला रात 10.45 पर शयन आरती के बाद समाप्त होगा...शाम करीब 4 बजे छठी सवारी में भगवान महाकाल
घटाटोप के स्वरूप में दर्शन देंगे...सवारी में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल होंगे...आज महाकाल भगवान घटाटोप
स्वरूप में दर्शन देंगे... इसके अलावा,
चांदी की पालकी
में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मन महेश की प्रतिमा विराजित होगी..इससे पहले सभा मंडप
में भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया जाएगा....
Files
What's Your Reaction?






