उज्जैन में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने महाकाल के दर्शन कर किया पूजन-अर्चन
Actor Manoj Bajpayee visited Mahakal in Ujjain and offered prayers.
महाकाल से बाजपेयी ने मांगा वरदान
अनमोल संदेश, उज्जैन
फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। मनोज बाजपेयी विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने इंदौर आए हैं। नंदी हॉल से महाकाल दर्शन के बाद मनोज बाजपेयी ने मीडिया से बात की और अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
उन्होंने अपनी आने वाली नई फिल्म भैया जी की सफलता के लिए प्रार्थना भी की। श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अभिनेता मनोज बाजपेयी ने नंदी हाल से बाबा महाकाल का दर्शन व पूजन करने के साथ ही महाकाल मंदिर प्रांगण स्थित भैरवजी का पूजन अर्चन किया।
भगवान महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से कहा कि उन्होंने भगवान महाकाल से क्या मांगा यह तो नहीं बता सकते क्योंकि यह व्यक्तिगत है, लेकिन महाकाल के दर्शन कर वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म भैया जी 24 तारीख को रिलीज हो रही है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। महाकाल महालोक में भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ रही है।
Files
What's Your Reaction?






