शहर की शांति सुरक्षा के लिए पुलिस की मॉक ड्रिल

अनमोल संदेश, भोपाल
लोकसभा चुनाव से पहले शहर में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए भोपाल पुलिस ने शुक्रवार को बलवा मॉक ड्रिल रिहर्सल परेड किया। इस रिहर्सल के अंतर्गत पुलिस ने शहर में अलग-अलग मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की। लेकिन इस बातचीत से प्रदर्शनकारियों की भीड़ उग्र हो गई। समझाइश के बाद भी शांत न होने पर पुलिस को आंसू गैस, लाठीचार्ज और फायरिंग का सहारा लेना पड़ा।
फायरिंग में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल
पुलिस के आंसू गैस के गोले छोडऩे के बाद प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने लगे। इसके जवाब में पुलिस ने अनाउंसमेंट कर चेतावनी दी। चेतावनी का भीड़ पर कोई प्रभाव नहीं होता देख पुलिस की टीम को लाठी चार्ज करना पड़ा। लेकिन परिस्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने मजिस्ट्रेट से आदेश लेकर फायर भी किया। इस फायरिंग में कुछ प्रदर्शनकारियों समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल पुलिस मॉक ड्रिल स्वयं की दक्षता परीक्षक और हथियारों को चेक करने के लिए समय समय पर करती है।
Files
What's Your Reaction?






