'सभी को करना होगा आदर्श आचरण संहिता का पालन

Apr 30, 2024 - 11:30
 0  1
'सभी को करना होगा आदर्श आचरण संहिता का पालन

अनमोल संदेश, खंडवा

खंडवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले के खंडवा, पंधाना एवं मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 मई को मतदान होगा। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अनूप कुमार सिंह, सामान्य प्रेक्षक  देबाशीष दास एवं व्यय प्रेक्षक  अमित चंद्र सुनाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यार्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक ली। 

बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी राजनैतिक दलों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के लिए कहा। राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिये जो विभिन्न जातियों व धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ावा दे या घृणा की भावना उत्पन्न करे या तनाव पैदा करे। सभी दलों व अभ्यर्थियों को ऐसे सभी कार्यों से बचना चाहिए, जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध हैं। मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को अभित्रस्त करना, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर मतदाता से संयाचना करना, मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय को खत्म होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाएं करना आदि शामिल हैं। बैठक में उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं, जुलुसों आदि में बाधाएं उत्पन्न न करें या उन्हें भंग न करें। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow