श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, इंडस रीजेंसी, नियर विश्वनाथ मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न

मित्तल कॉलेज करोंद (भोपाल)
जी हां, ईश्वर में आस्था और विश्वास रखने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को भगवान की पूजा-अर्चना के लिए अब मंदिर-मंदिर नहीं भटकना पड़ेगा। राजधानी के करोंद क्षेत्र में मित्तल कॉलेज के पास कवर्ड कालोनी इंडस रीजेंसी में स्थित भगवान श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में, जहां प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, कलियुग के स्वामी, जिनका प्रताप चारों युगों में जगत को प्रकाश देने वाला है, ऐसे संकट मोचन हनुमान जी महाराज का पूर्व से ही प्राकट्य है, वहीं अब इंडस रीजेंसी कालोनी के आस्थावान और श्रद्धावान रहवासियों के सहयोग से भक्ति में शक्ति की प्रतीक मां भगवती दुर्गा महारानी, आदर्श जीवन के प्रतीक प्रभु श्रीराम-सीता-लक्ष्मण जी (राम दरबार) और प्रेम और स्नेह के प्रतीक भगवान श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमाओं की स्थापना की जा चुकी है।
अभी 27 से 29 अप्रैल 2024 तक चले इस भव्य और श्रद्धामय तीन दिवसीय प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जहां वेद-पुराण के ज्ञाता विद्वान पंडितों के आचार्यत्व में वेदमंत्रों के साथ यज्ञ-हवन कराया, वहीं श्रीरामचरित मानस के पंचम सोपान सुंदरकांड और अखंड परायण पाठ के आयोजन स्वरूप श्रद्धालुओं की श्रद्धा के भी प्रत्यक्ष दर्शन हुए। तीन दिवसीय प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कालोनी के निवासी श्रद्धालुओं ने समारोह मेें अन्य क्षेत्रों से पधारे भक्तजनों का पूरे मनोभाव से स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया, वहीं समारोह के अंतिम दिन सोमवार 29 अप्रैल को प्रसाद स्वरूप में महाभंडारे का आयोजन किया गया, जो शाम 4 बजे से देर रात तक अनवरत चलता रहा । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस महाभंडारे में लगभग पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन कर धर्मलाभ लिया और नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठित भगवान श्री राम दरबार, माता दुर्गा और राधा-कृष्ण के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाया।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में स्थापना हेतु मूर्तियों के लिए सहयोग राशि
1 श्री नर्मदा प्रसाद शर्मा जी - 3100 रु.
2 सुश्री रितिका ठाकुर जी- 5100 रु.
3 आशीष गौतम जी 21000 रु.
4 रूप सिंह दांगी जी 11000 रु.
5 सुश्री वंशिका श्रीवास्तव जी 21000 रु.
6 सुश्री अनुश्री श्रीवास्तव जी 21000 रु.
7 श्री देवेंद्र श्रीवास्तव जी 51000 रु.
8 श्री बालेश मीणा जी 1001 रु.
9 श्री एसपी सिंह जी 21000 रु.
10 श्री सुरेश प्रसाद शुक्ला जी 5001 रु.
11 श्री सोहन सिंह ठाकुर जी 12001 रु.
12 श्रीमती रेखा ठाकुर जी 11001 रु.
13 श्री राधेश्याम ठाकुर जी 11000 रु.
14 श्री एस एल भार्गव जी 2100 रु.
15 श्री एस पी नांदेडकर जी 5100 रु.
16 श्री शैलेन्द्र चतुर्वेदी जी 2100 रु.
17 भाभी निशा परमार 5100 रु.
18 श्री शिवकुमार रघुवंशी जी 5001 रु.
20 श्रीमती राधिका विजय सेंधिया जी एस्पिरेशन कोचिंग 5001 रु.
21 श्री नीलकंठ दीक्षित जी 5001 रु.
22 श्री ए एन बबेले जी 5100 रु.
23 श्रीमती नीरा प्रमोद शर्मा जी 5100 रु.
24 श्री रविन्द्र कुमार सोलंकी जी 1111 रु.
25 श्री सुबोध कुमार सिंह जी 2500 रु.
26 श्री बलराम लोहिया जी 2100 रु.
27 श्री अनिरुद्ध शर्मा जी 2100 रु.
28 श्री रवनीश पाल जी 2100 रु.
29 श्री रामसेवक त्यागी अंकल जी 11,111 रु.
30 श्री राजीव रंजन जी 2500 रु.
31 श्री दिवकांत उपाध्याय जी 5100 रु.
32 श्री योगेश खेरा जी 2111 रु.
33 श्री वी श्रीकांत जी 10001 रु.
34 श्री राम विश्वकर्मा जी 2100 रु.
35 श्री प्रशांत सोनी जी 2100 रु.
36 श्री अमित सलूजा जी 2100 रु.
37 श्री मुक्तेश दुबे जी 3100 रु.
38 श्री राजेश त्यागी जी 3151 रु.
39 श्री अभिषेक चौबे जी 2100 रु.
40 डा राजकुमार राय जी 1100 रु.
41 श्री ललित परिहार जी 5100 रु.
42 श्री मनोज उपाध्याय जी 11000 रु.
43 श्री मनोज तिवारी जी 1100 रु.
44 श्री मनोज रावत जी 2100 रु.
45 श्री मनीष ददरिया जी 1100 रु.
46 श्री प्रवीण सैनी जी 1100 रु.
47. श्री अशोक तिवारी जी 2100 रु.
48. श्रीमती अनिता ठाकुर 5100 रु.
49. श्रीमती सुकवती यादव 501 रु.
50. जयपुर ऑटो वाला 500 रु.
51. श्री अखिलेश बरसैंया जी 1111 रु.
52. श्री मुरली मनोहर जी 1501 रु.
53. श्री अंकेश मोहता जी 2100 रु.
54. श्री राजेश कुमार शाक्य जी 5001 रु.
55. श्री गौरव राजपूत जी 2100 रु.
56 श्री महेंद्र सिंह दांगी जी 2100 रु.
57 श्री अभिषेक खेरा जी 2100 रु.
58 श्री जगदीश पंथी जी 1100 रु.
59.श्री सुनील जाखड़ जी 2100 रु.
60 गुप्त दान - 1101 रु.
61 श्री श्यामदास कोरी जी 1001 रु.
62 श्री मृगेंद्र तिवारी जी 5001 रु.
63 श्री सुनील चंद्रवंशी जी 2100 रु.
64 श्री सौरभ शर्मा जी 1001 रु.
65 पंडित श्री जगदीश प्रसाद शास्त्री जी 2100 रु.
66 श्री संतोष शर्मा जी 2100 रु.
67 श्रीमती ज्योतिबाला डीडोत 1100 रु.
68 श्री रणवीर सिंह जी 1100 रु.
69 श्री राहुल जैन जी 1100 रु.
70 श्री विकास भार्गव जी 1001 रु.
71 श्री राहुल राठौड़ जी 5101 रु.
72 श्री संदीप गुप्ता जी 1101 रु.
73 श्री शिव गुप्ता जी 1101 रु.
74 श्री सोहन सिंह जी 5101 रु.
75 श्री परमेश बोरासी जी 501 रु.
76 श्री शैलेन्द्र व्यास जी 2100 रु.
77 श्री अशोक आहूजा जी 2100 रु.
78 श्री प्रशांत सोनी जी 2100 रु.
79 श्री अजय पिल्लई जी 2100 रु.
80 श्री त्रिपुरारी शरण जी 1100 रु.
81 श्री ओ पी तिवारी जी 2100 रु.
82 श्री जितेन्द्र पुरोहित जी 1100 रु.
83 श्री अजय भदौरिया जी 3100 रु.
84 श्रीमती दीपिका निलेश खंडेलवाल जी 2100 रु.
85 श्री रणधीर सिंह ठाकुर जी 11111 रु.
तथा अन्य सहयोगी श्रद्धालु
Files
What's Your Reaction?






