यूपीएससी और यूजीसी नेट की परीक्षाएं 16 जून को एक तारीख में २ एग्जाम होने से कैडिडेट्स असमंजस में...

Apr 26, 2024 - 11:56
 0  3
 यूपीएससी और यूजीसी नेट की परीक्षाएं 16 जून को एक तारीख में २ एग्जाम होने से कैडिडेट्स असमंजस में...

अनमोल संदेश, भोपाल

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नेट एग्जाम की तारीखें आपस में टकरा रही है। इस कारण अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। 

    यूपीएससी सिविल सेवा की प्री परीक्षा 16 जून को प्रस्तावित है। इसी तारीख पर एनटीए द्वारा यूजीसी नेट की भी परीक्षा तिथि भी तय कर दी गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि किसी एक एग्जाम की तिथि में बदलाव नहीं हुआ तो दोनों एग्जाम शामिल होने के अवसर वंचित होना पड़ेगा।

बता दें कि ऐसे काफी संख्या में अभ्यर्थी हैं जो यूजीसी नेट और यूपीएससी दोनों के लिए आवेदन किया है। इस साल यूपीएससी द्वारा आईएएस की 180 और आईपीएस की 150 वैकेंसी समेत 1056 रिक्तियों के लिए प्रोसेस शुरू किया गया है। वहीं, यूजीसी नेट छह साल बाद फिर ऑफलाइन मोड में परीक्षा होने जा रही है। इसमें जेआरएफ, नेट और पीएचडी तीन कैटेगरी में नतीजे घोषित किए जाएंगे। छात्रों ने परीक्षा तिथि में बदलाव करने की मांग की है। 

सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी 25 लाख तक पहुंचेगी संख्या

भोपाल। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाले नीट यूजी-2024 की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। एनटीए ने यह स्पष्ट किया है कि छात्र इसे एडमिट कार्ड नहीं समझें। उधर, अभी तक लाख 20 छात्रों की ओर से नीट देने का अंदाजा लगाया जा रहा था। अब यह संख्या बढ़कर 25 लाख तक पहुंच सकती है। परीक्षा पांच मई को दोपहर दो से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow