PM Modi Bhopal : पीएम मोदी की इतनी तगड़ी सुरक्षा, परिंदा नहीं मार पाएगा पर

राजधानी भोपाल में 24 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी शामिल होने वाले है। पीएम मोदी एक दिन पहले दोपहर यानी आज भोपाल पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी के भोपाल आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है। सुरक्षा इतनी तगड़ी है कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Feb 23, 2025 - 12:18
 0  2
PM Modi Bhopal : पीएम मोदी की इतनी तगड़ी सुरक्षा, परिंदा नहीं मार पाएगा पर

PM Modi Bhopal : राजधानी भोपाल में 24 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी शामिल होने वाले है। पीएम मोदी एक दिन पहले दोपहर यानी आज भोपाल पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी के भोपाल आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है। सुरक्षा इतनी तगड़ी है कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  

दूरबीन से रखी जाएगी नजर 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 1500 मकानों का वेरिफिकेशन किया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी के रूट की बिल्डिंगों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे है। सुरक्षाकर्मी इमारतों पर दूरबीन से नजर रखेंगे। इसके अलाव एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जा रहा है। 

25 आईपीएस होंगे तैनात

पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 25 आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। वही कार्यक्रम की निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे। 

यहां से गुजरेगा पीएम का काफिला 

पीएम मोदी के काफिले की बात करे तो उनके काफिले का रूट 15 किमी का होगा। जो नो फ्लाइंग जोन रहेगा। मोदी का काफिला 5 थाना क्षेत्रों की सीमा से गुजरेगा। जिसमें कोहेफिजा, गांधी नगर, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र शामिल हैं। सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल और आसपास 500 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। 

तैनात रहेगा 12 बम स्क्वायड 

सुरक्षा को लेकर 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा 12 बम स्क्वायड की टीम को तैनात रहेगी। समिट में आने वाले लोगों के लिए प्रवेश कार्ड से ही प्रवेश दिया जाएगा। वीवीआईपी के लिए अलग अलग पास जारी किए गए है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow