551 कन्याएं-महिलाएं सिर पर कलश रखकर निकलीं

551 कन्याएं-महिलाएं सिर पर कलश रखकर निकलीं

अनमोल संदेश, भोपाल

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर खजूरी कलां स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में संगीतमय श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को बैंड और आतिशबाजी के साथ 551 कन्याओं और महिलाओं ने कलश यात्रा एवं विद्वानों की शोभायात्रा निकालकर महोत्सव की शुरूआत की। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई और ग्राम के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों श्रावण कांटा, नर्मदा वेली, रीगल कलर्स होते हुए कथा स्थल पहुंची। शोभायात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं।शोभायात्रा में कथावाचक पंडित भागवत किंकर कृष्णकांत शास्त्री विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य यजमान गनपत सिंह राजपूत एवं श्री राम जानकी धार्मिक एवं सांस्कृतिक समिति के प्रमुख सदस्यों ने श्री रामचरित मानस को सिर पर धारण किया।

Files