भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

Nov 25, 2024 - 19:01
 0  1
भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

भोपाल : भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात कॉलेज बस ने स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। बस चालक मौके से भाग गया,वहीं बस की चपेट में आए तीन लोग भी घायल हुए है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र के नानके पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक का नाम हिर्देश अग्रवाल है जो लखेरापुरा के रहने वाले थे। वहीं, उसकी घायल बेटी का नाम अनिका जो छः साल की  है। इधर हादसे के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बस ड्राइवर का पता लगा लिया है जिस जगह हादसा हुआ, वह शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। न्यू मार्केट और अन्य इलाकों की तरफ जाने वाले लोग यहां से गुजरते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की यहां शुरू कर दी है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow