सभी वर्गों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स 26 से, साकेत नगर गुरुद्वारा भोपाल की शिक्षा क्षेत्र में पहल

May 11, 2024 - 12:58
 0  1
सभी वर्गों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स 26 से, साकेत नगर गुरुद्वारा भोपाल की शिक्षा क्षेत्र में पहल

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल के साकेत नगर एम्स रोड स्थित गुरुद्वारा परिसर में 26 मई से 20 दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया जाएगा। जिसमें माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, वर्ड, पॉवरपॉइंट, एक्सेल, पेंट, इंग्लिश-हिंदी-पंजाबी टाइपिंग, एडोबी फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ एवं वर्डपेड का नि:शुल्क प्रशिक्षण समाज के सभी वर्गों एवं उपसमूहों के लिए संचालित किया जाएगा। जिसके पंजीयन फॉर्म गुरुद्वारा परिसर से छात्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 पालियों में होगा। 1 घंटे की क्लास में 8-10 छात्रों का एक बैच होगा। प्रशिक्षण कोर्स का समय (प्रात: 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एवं शाम 6.30 से रात्रि 8.30 बजे तक रहेगा। गुरूद्वारे के मुख्य सेवादार हरदीप सिंह सैनी ने बताया कि गुरूद्वारा प्रबंधन पिछले कई वर्षों से जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन, शिक्षा, मेडिकल सेवा सहित कई सेवाएं दे रहा है। कोविड काल से लगातार एम्स अस्पताल में दूर दराज से आए मरीज के परिजनों को नि:शुल्क भोजन करा रहा है। वहीं गुरुद्वारे में भी तीन समय (सुबह, दोपहर और शाम) लंगर की सेवा निरंतर जारी है। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कॉन्सेंट्रेटर, व्हील चेयर, मच्छरदानी एवं कम्बल सेवा निरंतर मरीजों के लिए उपलब्ध है।

गुरुद्वारा परिसर में एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए 5 कक्षों की व्यवस्था भी संचालित है। इसके साथ फ्री मेडिकल चेकअप एवं ब्लड डोनेशन कैंप भी समय समय पर लगाए जाते हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow