मेंटेंनेंस प्रशिक्षण वर्कशॉप की दक्षता बढ़ाते और मेंटेनेंस अवधि को कम करते हैं : जे. मैत्रा भेलकर्मियों ने लिया सीएनसी मेंटेनेंस प्रशिक्षण

अनमोल संदेश, भेल
बीएचईएल भोपाल के मानव संसाधन विभाग में शनिवार को सीएनसी मेंटेनेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईएमएक्स विभागाध्यक्ष जे. मैत्रा की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में सभी ब्लॉक मेंटेनेंस से 20 प्रतिभागी उपस्थित हुए। इस अवसर पर मैत्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सीएनसी मशीनों के मेंटेनेंस अवधि को कम करते हैं और वर्कशाप की दक्षता बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में ईएमएक्स विभाग के वरिष्ठ प्रबधक भूपेन्द्र मिश्रा एवं प्रबन्धक सचिन जैन द्वारा पहले सीएनसी मशीनों के संरचना और कार्यप्रणाली पर संक्षिप्त विवरण बतौर क्लास रूम ट्रेनिंग मोड्यूल प्रदान किया। इसके उपरांत प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दो समूहों में विभक्त कर सीएनसी मशीन पर ट्रेनिंग दी गई। अंत में सभी प्रतिभागियों को महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बीके सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसमें प्रबंधक कृष्णचन्द्र सिंह, उप प्रबंधक कीर्ति सिंह, अतीक खान व समस्त एचआरडी वर्कशाप में भूमिका रही।
Files
What's Your Reaction?






