पीडि़त किसानों ने खजूरी थाने में शिकायत कर मांगा न्याय, अवैध कॉलोनी काटकर रोका जा रहा है ग्रामीणों का रास्ता

Apr 28, 2024 - 14:23
 0  1
पीडि़त किसानों ने खजूरी थाने में शिकायत कर मांगा न्याय, अवैध कॉलोनी काटकर रोका जा रहा है ग्रामीणों का रास्ता

अनमोल संदेश, भोपाल

संतनगर के समीपस्थ ग्राम धामनिया के ग्रामीणों ने गांव के कांकड़ (मेंड़ा ) पर भूमाफिया द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनी एवं सार्वजनिक रास्ते को रोककर अवैध कब्जा करने की शिकायत कर शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। भोपाल जिले की  हुजूर तहसील के खजूरी थानांतर्गत ग्राम धमनिया निवासी किसान  अजब सिंह, हातम सिंह एवं लाड़ सिंह  पिता देवी सिंह द्वारा खजूरी थाना में शिकायती आवेदन देकर कहा कि हमारी कृषि भूमि खसरा क्र. 705,706, 707, 708, कुल रकबा 6.85 एकड़ ग्राम धामनिया में है। मेरी जमीन के सामने ग्राम खारखेडी मे राधेश्याम मेवाड़ा पुत्र हरकिशन की भूमि है। मेरी भूमि एवं उसकी भूमि के बीच मे कांकड़ / मेड़ा है। शिकायत में उन्होंने कहा कि भू माफिया राधेश्याम द्वारा अमित दीक्षित एवं योगेश मेवाड़ा के साथ मिलकर शासन से अनुमति प्राप्त किये बिना तथा बिना भूमि डायवर्शन के एवं बिना टीएनसीपी अनुमति के आवासीय कालोनी के रूप में प्लाट विकसित कर प्लाटिंग कर विक्रय किए जा रहे हैं। 

भूमाफिया ने किया अवैध कब्जा 

इस तरह हमारी जमीन और सार्वजनकि सरकारी रास्ते को ही भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। इससे न केवल आसपास के किसानों को बल्कि ग्रामीणों को आने वाले भविष्य में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, साथ ही ग्रामीणों की निजी भूमि पर भी जबरन कब्जा किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि यदि भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे अवैध प्लाटिंग को शीघ्र नहीं रोका गया तो गांव में कभी भी बड़ा विवाद हो सकता है। 

तुम्हारी जमीन पर हम बनवा देते हैं रास्ता 

इतना ही नहीं, ग्रामवासियों के सार्वजनिक आवागमन का जो कांकड़/मेड़ा है। उस पर अवैध रूप से कब्जा कर रोड बनाकर गेट लगा दिया है, जिससे आवागमन का रास्ता बंद हो गया  है। इस पर मैंने कहा कि आने जाने का रास्ता मत रोको तो यह लोग गुस्से में आ गये एवं असामाजिक और  झगलाडू प्रवत्ति के लोग जितेन्द्र, दिनेश, अचल सिंह, राम सिंह एवं राधेश्याम पुत्रगण गंगाराम एवं उनके परिवार के लोगों के साथ मिलकर विगत 6 अप्रैल को जबरदस्ती मेरी भूमि पर  मुरम पटकवा दी एवं बोले कि तुम लोगों को बहुत परेशानी है, इसलिये तुम्हारी जमीन पर हम रास्ता बनवा देते हैं। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow