जिला जेल में बंदियों का कराया गया नेत्र परीक्षण

Feb 5, 2025 - 23:45
 0  1
जिला जेल में बंदियों का कराया गया नेत्र परीक्षण

अनमोल संदेश, शहडोल

जिला जेल में निरूद्ध बंदियों की आंखों की जांच के लिए दो दिवसीय शिविर  02 एवं 04 जनवरी को नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कल्याणी वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से आयोजित शिविर में आँखों की नि:शुल्क जांच कर सेफ्टी के टिप्स दिए। कल्याणी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष कल्याणी वाजपेयी और समाजसेवी पार्षद वार्ड 19 सिल्लू रजक की पहल पर जाँच शिविर में सभी बंदियों ने भाग लिया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरती ताम्रकार ने 250 लोगों की जांच की जिसमे 40 लोगों को दूर और पास दिखाई देने की समस्या होने पर चश्मा प्रदान किया गया। चार निरूद्ध बंदियो को मोतियाबिंद के लक्षण होने पर शीघ्र ही आपरेशन करने का परामर्श दिया गया। उन्हें ऑपरेशन के लिए कहा गया तथा जिला चिकित्सालय में व्यवस्था अनुसार शीघ्र ही आपरेशन किया जायेगा। पार्षद सिल्लू रजक द्वारा चर्चा करने पर डॉ. आरती  ताम्रकार ने बताया कि ज्यादातर लोगों में मौसम की वजह से आंखों में होने वाली समस्या देखने को मिलती है। सभी को उचित परामर्श के साथ जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चश्मे और दवाइयां दी जायेगी। जिला जेल में आयोजित दो दिवसीय शिविर में कल्याणी वाजपेयी (अध्यक्ष, कल्याणी वेलफेयर सोसायटी, शहडोल), समाजसेवी सिल्लू रजक (पार्षद), स्वास्थ्य विभाग की टीम डा. आरती ताम्रकार, डॉ गरिमा धुर्वे राजेश कनौजिया रमाकांत पटेल, रंगनाथ मिश्र, जिला जेल के जेलर भास्कर पांडेय उप जेलर सुनील वेशवानेआदि उपस्थित रहे।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow