'अजा-अजजा छात्रों को दो साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति

Apr 13, 2024 - 15:39
 0  1
'अजा-अजजा छात्रों को दो साल से नहीं मिली छात्रवृत्ति

अनमोल संदेश, भोपाल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आरोप लगाया है कि आदिवासियों के हित की बात करने वाली मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले दो साल से प्रदेश के सात लाख से अधिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में स्वयं 28 मार्च को स्वीकार किया है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को साल 2022-23 एवं 2023-24 की प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है। नायक  ने कहा कि इतना ही नहीं केन्द्र सरकार द्वारा भी प्रदेश को साल 2023-24 के लिए कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि 468 करोड़ रुपये की राशि नहीं दी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासियों तथा दलितों के नाम पर केवल वोट बटोरने की राजनीति का काम कर रही है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow