270 में से 200 ड्राइवरों की आंखें कमजोर निकलीं, 24 को मोतियाबिंद निकला

Feb 1, 2025 - 00:33
 0  1
270 में से 200 ड्राइवरों की आंखें कमजोर निकलीं, 24 को मोतियाबिंद निकला

परवाह : यातायात पुलिस, एसबीआई और सेवासदन ने लगाया शिविर

अनमोल संदेश, संतनगर

लोक परिवहन के ड्राइवरों की आंखों की जांच के लिए यातायात पुलिस के ‘परवाह अभियान’ में सेवासदन नेत्र चिकित्सालय ने नादिरा बस स्टैंड पर नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया। 270 ड्राइवरों की जांच में खुलासा हुआ कि 200 कमजोर नजर वाले ड्राइवर वाहन चला रहा है, 24 तो मोतियाबिंद पीडि़त मिले। नौ ड्राइवर हाई बीपी और 17 शुगुर पेसेंट थे।

डीसीपी संजय सिंह ने नि:शुल्क दृष्टि दोष, नेत्र और दंत रोग परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया। सडक़ सुरक्षा माह में यातायात जागरूकता के लिए परवाह अभियान चला रहा है, जिसमें दृष्टि दोष और नेत्र व्याधियों से पीडि़त 270 ड्रायवरों ने अपनी आंखों और 210 व्यक्तियों ने दांतों की जांच करवायी। 

इनमें 200 ड्राइवरों को दृष्टि दोष तथा 24 को मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। सेवासदन द्वारा कमजोर दृष्टि वाले 123 ड्रायवरों को चश्में तथा नेत्र व्याधियों से पीडि़त 172 को नि:शुल्क ड्रॉप्स दिए गए। 28 ड्रायवरों को अपनी आंखों की जांच सेवासदन नेत्र चिकित्सालय जाकर करवाने की सलाह दी गई ।

हाईबीपी, शुगर रोगी निकले: 220 लोगों के ब्लड प्रेशर की जांच की गई जिनमें से 9 का रक्तचाप बढ़ा हुआ मिला। डायबिटीज की शिकायत 17 व्यक्तियों में पाई गई। दंत रोग में 35 रोगियों को आरसीटी 50 को एक्स्ट्रेक्शन तथा शेष को अन्य रोगों की शिकायतें पायी गयी। 

इन सभी लोगों को आवश्यकतानुसार दांतों का इलाज करवाने की सलाह दी गई। डीसीपी यातायात संजय सिंह ने ड्राइवरों से कहा कि लोकपरिवहन सेवा में लगे  ड्राइवरों को अपनी आंखों की जांच समय-समय पर करवाते रहना चाहिये। ड्राइवरों की नजर ही कमजोर होगी तो वे गाड़ी नहीं चला पायेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के डीजीएम लोकेश चन्द्र ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बैंकिंग व्यवसाय के साथ ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह भली भांति करता है।


यह मौजूद रहे: कार्यक्रम में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक राजवैद्य के अलावा सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार दुबे, समाज सेवी डॉ. एमडी भगतानी, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के ट्रस्टी राजकुमार मूलचंदानी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कोमल दासवानी और डॉ. रोशनी ज्ञानचंदानी, ऑप्टोमेट्रिस्ट डीपी मिश्रा और सौरभ गुप्ता, सहायक नीलेश वाघमारे भी उपस्थित थे ।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow