PM Modi Bhopal Meeting : विधायक-सांसदों के साथ मोदी की सीक्रेट मीटिंग, जानिए क्या हुआ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचने पर सीएम मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ला ने अगवानी कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक से पहले कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों-सांसदों और चुनिंदा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक करीब सवा 2 घंटे तक चली। बैठक में किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी।

Feb 24, 2025 - 08:39
 0  2
PM Modi Bhopal Meeting : विधायक-सांसदों के साथ मोदी की सीक्रेट मीटिंग, जानिए क्या हुआ?

PM Modi Bhopal Meeting : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचने पर सीएम मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ला ने अगवानी कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक से पहले कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों-सांसदों और चुनिंदा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक करीब सवा 2 घंटे तक चली। बैठक में किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी।

जनता के बीच रहें...

बैठक के बाद बाहर निकले भाजपा सांसदों और विधायकों ने कहा कि बैठक शानदार रही। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी की बात सुनी और सहज, सरल होकर जनता की सेवा करने और गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहे। जमीन पर रहे, विकास कार्य करते रहे।

सोशल मीडिया का करे इस्तेमाल 

बिना एंट्री पास के किसी भी नेता को अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंत्रियों, विधायकों-सांसदों को क्षेत्र में लगातार दौरे करने, व्यवहार में विनम्रता रखने, प्लानिंग बनाकर काम करने, मॉनिटरिंग करने और इस भाग-दौड़ के बीच अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने नवाचार करने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की बात भी कही। 

आपको बता दें कि पीएम मोदी रविवार को जब भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां से लेकर राजभवन तक उनकी रूट पर पुलिस का काफी सख्त पहरा रहा। पुलिस वॉच टावर से पूरे रूट की निगरानी की जाती रही। सख्ती इतनी थी कि पीएम रूट पर स्थित घर और अपार्टमेंट की छत या खिड़कियों से रहवासियों के झांकने पर पूरी तरह पाबंदी रही। पूरे मानव संग्रहालय परिसर को थ्री लेयर सिक्टोरिटी से कवर कर दिया गया है। आज आयोजन स्थल पर पीएम के आगमन से आधा घंटा पहले इस परिसर को सील कर दिया जाएगा। 

10 बजे होगा समिट का उद्घाटन

पीएम राजभवन के वीआईपी सुइट से सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर रवाना होंगे। वे सुबह 10 बजे मानव संग्रहालय पहुंचेंगे और समिट का उद्घाटन करेंगे। पीएम के काफिले में बुलेटप्रूफ कार और जैमर लगी कारों का दस्ता रहेगा। प्रधानमंत्री के मानव संग्रहालय में आगमन और रवानगी के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक रोका जाएगा।

200 सीसीटीवी से निगरानी 

आयोजन स्थल में प्रवेश के लिए जारी किए गए पास के आधार पर अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। परिसर की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 200 सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिनके लिए मानव संग्रहालय में एक अस्थाई  कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसकी जिम्मेदारी डीसीपी स्तर के आईपीएस अफसर को सौंपी गई है।

40 आईपीएस, 5500 जवान तैनात 

राजभवन से मानव संग्रहालय तक पुलिस के लगभग 5500 जवानों को तैनात किया गया है। इसमें जिला पुलिस बल, अन्य जिलों का बल, एसएएफ, पैरा-मिलिट्री शामिल हैं। थ्री लेयर सिक्योरिटी में पीएम की सुरक्षा के लिए पहला घेरा एनएसजी के दस्ते के हाथ में है बाकि बाहरी सर्कल की सुरक्षा एसपीजी के हाथ में है। तीन दिन पहले एसपीजी की टीम भोपाल आकर राजभवन और मानव संग्रहालय की सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपने हाथ में ले चुकी है। बाहरी सर्किल में आईपीएस अफसर और पुलिस तैनात रहेगी। पीएम को भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 25 से बढ़ाकर 40 आईपीएस अफसरों की तैनाती की गई है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow