राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजधानी भोपाल के सुभाष नगर में विजयदशमी के अवसर पर निकला पथ संचलन

भोपाल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सुभाष नगर में विजयदशमी के अवसर पर पथ संचलन निकाला, पथ संचालन विजयदशमी उत्सव पर असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है भगवान राम द्वारा जिस प्रकार समाज को संगठित कर स्वर्ण में लंका के स्वामी दशानन को परास्त किया था कि इस प्रकार से आज समाज संगठित हो एवं राष्ट्रपिता अपने परम वैभव को प्राप्त करें मां भारती विश्व गुरु के सिंहासन पर अरुण हो ऐसी प्रतिज्ञा के साथ हम सभी पर संचालन में चले इसी अपेक्षा है ।
<iframe frameborder="0" src="//www.youtube.com/embed/8rR22hRSaWY" width="640" height="360" class="note-video-clip"></iframe>