सतना में सर्वाधिक 19 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा के दूसरे चरण की 7 सीटों पर 87 प्रत्याशी
अनमोल संदेश, भोपाल
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी का आखिरी समय था। इस दौरान 6 नामांकन वापस लिए गए। रीवा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में भी किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया है।
इससे पहले जांच में 5 नामांकन निरस्ता किए जा चुके हैं। अब दूसरे चरण की 7 सीट रीवा, सतना, होशंगाबाद, टीकमगढ़, बैतूल, खजुराहो और दमोह पर कुल 87 प्रत्याशी मैदाान में रह गए हैें। कैंडिडेट्स मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी सतना सीट पर हैं। इसके बाद 14-14 प्रत्याशी खजुराहो और रीवा सीट पर हैं। वहीं, दमोह में 13, होशंगाबाद में 12, टीकमगढ़ में 7, बैतूल में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल से नामांकन भरने का काम शुरू हुआ था और 27 मार्च तक नामांकन पत्र भरे गए थे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 30 अप्रैल तक नाम वापसी हुई थी। इसके बाद सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे थे।
जांच के बाद 16 नामांकन हुए थे खारिज
दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 4 अप्रैल तक चली। इसके बाद 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। तब 16 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हुए थे। इसके बाद जो स्थिति बनी थी उसके अनुसार टीकमगढ़ में 8 प्रत्याशी, दमोह में 16, खजुराहो में 14, सतना में 20, रीवा में 14, होशंगाबाद में 12 और बैतूल में 9 उम्मीदवारों के नाम-निर्देशन पत्र सही पाए गए। स्क्रूटनी में टीकमगढ़ में 2, दमोह में 2, खजुराहो में 5, सतना में 2 और रीवा में 5 प्रत्याशियों के नामांकन रिजेक्ट किए गए थे।
93 नामांकन पत्र सही पाए गए थे
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 93 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए थे। दमोह में 16, खजुराहो में 14, सतना में 20, रीवा में 14, होशंगाबाद में 12, बैतूल में 9 और टीकमगढ़ में 8 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। वहीं, टीकमगढ़, दमोह और सतना में दो-दो, खजुराहो और रीवा में पांच-पांच अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र रद्द किए गए।
Files
What's Your Reaction?






