भेल सिंगरौली में करेगा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना

भेल सिंगरौली में करेगा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना

अनमोल संदेश, भेल

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धी बोली (आईसीबी) के तहत भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को ईपीसी आधार पर 2&800 मेगावाट सिंगरौली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (एसटीपीपी) स्टेज-3 की स्थापना के लिए एनटीपीसी लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। यह संयंत्र उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले  ेके सिंगरौली में मौजूदा 2 हजार मेगावाट के थर्मल पावर स्टेशन के निकट स्थापित किया जाएगा। भेल प्रवक्ता वीएन झा ने एक जानकारी में बताया कि  विशेष रूप से 1982 में बीएचईएल द्वारा स्थापित सिंगरौली टीपीएस उत्तरप्रदेश में एनटीपीसी का पहला बिजली संयंत्र था।  बीएचईएल द्वारा सिंगरौली में पहले स्थापित मशीनें कमीशनिंग के बाद से बहुत अच्छ ाप्रदर्शन कर रही हैं। परियोजना के लिए प्रमुख उपकरणों की आपूर्ति बीएचईएल की हरिद्वार, त्रिची, बेंगलुरु, हैदराबाद, रानीपेट और भोपाल स्थित विनिर्माण इकाइयों द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएचईएल अपने अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों के साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देश में स्थापित 1,34,000+ मेगावाट के थर्मल पावर प्लांटों (-57 प्रतिशत) के अपने विशाल पोर्टफोलियो के साथ बीएचईएल थर्मल यूटिलिटी परियोजनाओं में मार्किट लीडर है, साथ ही जीवनकाल बढ़ाने और दक्षता एवं विश्वसनीयता को उन्नत करने के लिए पुराने सेटों के आर एंड एम के क्षेत्र में भी अग्रणी है। अब तक बीएचईएल ने देश् ामें 68 सुपर क्रिटिकल स्टीम जेनरेटर (एसजी) और 63 सुपर क्रिटिकल टर्बाइन जेनरेटर (टीजी) के आर्डर प्राप्त किये हैं, जिनमें से 34 एसजी और 25 टीजी चाल ूकिये जा चुके हैं जो सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।  

Files