कोरबाः उद्योगों को पौध रोपड़ के निर्देश

कोरबाः उद्योगों को पौध रोपड़ के निर्देश

कोरबा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल विभाग द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। 15 अगस्त तक शहर और ग्रामीण इलाके ग्रीन एरिया का विस्तार करने के लिए करीब 11 हजार से अधिक पौधो का रोपड़ किया जायेगा। इसके लिए जिले में संचालित सभी कोयला खदान और उद्योगों को निर्देशित किया गया है। निगम क्षेत्र और अधिक प्रदूषित गांव में पौधे लगाए जाएंगे।….पावर प्लांटों और खदानों की अधिकता की वजह से कोरबा को पावर हब कहा जाता है। यहां उत्पादन होने वाली बिजली से देश के कई प्रांत रौशन हो रहे हैं। मगर इसका  बेहद डरावना पहलू भी है। कोरबा जिला प्रदूषण के मामले में भी आगे है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एनजीटी द्वारा समय समय पर सख्त निर्देश जारी किया जाता है। मगर इस बार क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। विभाग द्वारा जिले में संचालित उद्योगों को बड़े पैमाने पर पौध रोपड़ करने के निर्देश दिए गए है। ये पहला मौका होगा जब प्लांट और खदान मैनेजमेंट द्वारा अपने अपने औद्योगिक क्षेत्र के अलावा पूरे शहर में प्लांटेशन करेंगे।

Files