कांग्रेस विधायक पर चाकू से हमला, सियासत गरमाई...
congress mla chhnni sahu bjp bhupesh

छत्तीसगढ़ के खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर एक शराबी युवक ने
चाकू से हमला कर दिया....पूरा मामला राजनांदगांव जिले
के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में चिल्हाटी गांव का है...जहां विधायक एक कार्यक्रम
में शामिल होने पहुंची थी...इस दौरान एक शराबी युवक ने विधायक पर हमला कर
दिया...विधायक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव भर्ती कराया
गया...वहीं पुलिस ने भी फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...
इस हमले के बाद प्रदेश की
सियासत में उबाल आ गया है...कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेर रही
है...पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- अब
तो हद हो गई है दाऊ भूपेश बघेल ख़ुज्जी विधायक छन्नी साहू पर शराबी द्वारा चाकूबाज़ी करना
प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की दुर्दशा का उदाहरण है...छन्नी जी के
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ, बाक़ी प्रदेश की बहनों से निवेदन है कि अपनी
सुरक्षा के लिये स्वयं सचेत रहें। इस कांग्रेसी कुशासन में जब विधायक असुरक्षित
हैं तब आम महिलाओं की सुरक्षा क्या ही होगी?
वहीं बीजेपी प्रदेश
अध्यक्ष अरुण साव ने कहा यह हमला एक विधायक के ऊपर नहीं, यह छत्तीसगढ़ की
सवा करोड़ बहू बेटियों पर हुआ है...राज्य सरकार अपनी पार्टी के एक विधायक की
सुरक्षा करने में असक्षम है...तब यह सवा लाख बहू बेटियों की रक्षा कैसे कर पाएगी? राज्य में
कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट है,यह हमला इसका
उदाहरण है,एक ऐसी सरकार जो बेटियों की रक्षा न कर सके, जो अपनी पार्टी
के विधायक की रक्षा न कर सके...ऐसी सरकार को पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है
Files
What's Your Reaction?






