फांसी पर झूला पति,बिस्तर पर पत्नी की लाश,घर में ही 7 साल का बच्चा
छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा थाना क्षेत्र
के शिकारपूर इलाके में आज उस समय सनसनी फैल गई...जब एक साथ एक घर मे रहने वाले पति
की लाश फांसी पर लटकी मिली जबकि पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई मिली है...पति
पत्नी के साथ उसका 7 साल का बेटा भी
साथ मे रहता था...जब मां को अचेत देखा और पिता भी उसे सुबह दिखाई नहीं दिए...जिसके
बाद घर के बगल में रहने वाली बड़ी मां के पास गया...उसके बाद बड़ी मां ने बच्चे के साथ घर जाकर देखा तो उसके
होश उड़ गए पत्नी प्रीति रजक का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था जबकि दूसरे कमरे में पति
मोहित रजक का शव फाँसी पर लटका हुआ मिला...घटना के बाद मोहल्ले के लोगों और
परिजनों ने मामले की जानकारी पेण्ड्रा पुलिस को दी... पुलिस टीम के साथ पुलिस के
आलाधिकारी भी मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है...मृतक और उसकी पत्नी
दोनों टिकरकला स्थित एकलव्य विद्यालय में महिला प्रीति रजक सफाई कर्मचारी और उसका
पति मोहित रजक चौकीदार के रूप में कलेक्टर दर की मजदूरी पर काम करते थे...वहीं
आसपास के लोगों की माने तो कल शाम तक दोनों पति पत्नी बिल्कुल सामान्य थे और दोनों
बच्चे को लेकर घूमने फिरने भी गए थे...फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद उसे
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...
admin

