आज का एक्सप्लेनर:टीम इंडिया एशिया कप नहीं खेलेगी, तो किसका नुकसान; पाकिस्तानी क्रिकेट को किन 4 तरीकों से कंगाल कर सकता है BCCI
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर सीजफायर हो गया, लेकिन अब BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट पर स्ट्राइक शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया 3 महीने बाद होने वाला एशिया कप नहीं खेलेगी और न ही होस्ट करेगी। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर टीम इंडिया पीछे हटती है, तो एशिया कप ही रद्द हो सकता है। BCCI का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश माना जा रहा है। अगर टीम इंडिया एशिया कप नहीं खेलती, इससे पाकिस्तान को कितना नुकसान; BCCI और किन तरीकों से पाकिस्तानी क्रिकेट को पूरी तरह ठप्प कर सकता है; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में... सवाल-1: BCCI ने टीम इंडिया को एशिया कप से पीछे हटाने का फैसला क्यों किया? जवाबः पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। बताया जा रहा कि इसी के चलते BCCI ने फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के सभी आयोजनों से दूर रहने का फैसला किया है। दरअसल, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के मौजूदा अध्यक्ष हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के चेयरमैन भी हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने BCCI के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट किया कि भारतीय क्रिकेट टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही हो। इसके अलावा BCCI पाकिस्तान क्रिकेट को किसी भी तरह से इंटरटेन नहीं करना चाहता है। क्योंकि सितंबर में होने वाले एशिया कप का मेजबान भारत है। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आने से कतराएगी और दूसरे देश में अपने मैच कराने की मांग करेगी। जैसे फरवरी-मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई और अपने मैच दुबई में खेले। हालांकि BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने भारत के एशिया कप से हटने की खबरों का खंडन किया है। सैकिया ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, एशिया कप से भारत के हटने की खबरें सही नहीं हैं। इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा IPL और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज, पुरुष और महिला दोनों पर है। सवाल-2: अगर टीम इंडिया एशिया कप नहीं खेलेगी, तो किसे-कितना नुकसान होगा? जवाबः एशिया क्रिकेट काउंसिल के फिलहाल 5 फुल मेंबर्स हैं- भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका। ब्रॉडकास्टिंग से जो भी पैसा मिलता है पांचों टीमों को 15-15 प्रतिशत बांट दिए जाते हैं। बाकी पैसा टूर्नामेंट के एसोसिएट्स और इससे जुड़ी कंपनियों को दिया जाता है। अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट में शामिल नहीं होती, तो ये रद्द हो सकता है। एशिया कप के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स फिलहाल सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के पास हैं। उसने पिछले साल 170 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,400 करोड़ रुपए में 8 सालों के लिए हासिल किए थे। इस डील पर भी दोबारा काम करना होगा। एशिया कप रद्द होने या टीम इंडिया के शामिल न होने की सबसे बड़ी मार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को पड़ेगी। मौजूदा वक्त में PCB फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा है। दरअसल, जब पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी होस्ट किया, तो भारत वहां खेलने नहीं गया। इससे PCB को करीब 700 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का घाटा हुआ और उसकी लागत तक नहीं वसूल हो पाई। ऐसे में अगर भारत एशिया कप से दूरी बनाता है, तो PCB की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप और ICC टूर्नामेंट्स से PCB को हर साइकल में 20-26 मिलियन डॉलर यानी 165-220 करोड़ रुपए की कमाई होती है। अगर भारत एशिया कप नहीं खेलता है तो PCB को इस कमाई का बड़ा हिस्सा गंवाना पड़ सकता है। सवाल-3: पाकिस्तान क्रिकेट को किन तरीकों से पूरी तरह ठप्प कर सकता है BCCI? जवाबः भारत एक क्रिकेट सुपरपावर है। इसकी सबसे बड़ी वजह है पैसा। ICC की कमाई का सबसे बड़ा जरिया ब्रॉडकास्टिंग डील्स हैं। क्रिकेट दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या भारत में है। अगर टीम इंडिया किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलती, तो ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स को भारी नुकसान होता है। इसीलिए क्रिकेट की दुनिया में होता वही है जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI चाहता है। जानकारों का मानना है कि क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग करने और PCB को ठप्प करने के लिए BCCI के पास 4 बड़े विकल्प हैं... 1. पाकिस्तान के साथ ICC टूर्नामेंट के लीग मैच न खेले ICC टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान लीग मैच न रखने के लिए BCCI कह सकती है। अगर नॉकआउट में दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो BCCI खेलने या न खेलने का फैसला कर सकता है। इससे पाकिस्तान को सबसे ज्यादा व्यूअरशिप, रेवेन्यू और टक्कर देने वाला मैच खेलने को नहीं मिलेगा। 2. भारत में पाकिस्तान और PSL के सभी मैच बैन करा दे BCCI भारत के तमाम स्पोर्ट्स चैनल और वेबसाइट्स को पाकिस्तान के किसी भी मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट और वेबकास्ट न करने के लिए कह सकता है। क्रिकइंफो और क्रिक-बज जैसी वेबसाइट्स को भी ऐसा कह सकता है। BCCI ये रोक पाकिस्तान के इंटरनेशनल मैच और पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के मैच दोनों पर लगा सकता है। 3. PSL में काम करने वाले प्रोफेशनल्स की भारतीय मैच में नो-इंट्री अगर क्रिकेट से जुड़ा कोई भी प्रोफेशनल PSL में काम करता है तो BCCI उसे इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL और भारतीय क्रिकेट से बैन कर सकती है। इस फेहरिस्त में कमेंटेटर, स्टैटीशियन, टेक्नीशियन, कोच, टीम मैनेजर, सपोर्ट स्टाफ वगैरह शामिल हैं। BCCI के इस फैसले से क्रिकेट प्रोफेशनल्स PSL में काम करने से कतराएंगे और PCB को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। 4. भारतीय मैच से ICC को मिलने वाले रेवेन्यू में पाकिस्तान का हिस्सा खत्म पाकिस्तान क्रिकेट ICC के रेवेन्यू शेयरिंग पर सर्वाइव कर रहा है। BCCI चाहे तो ICC को कह सकता है कि उसके मार्केट या टीम इंडिया से होने वाली कमाई में से एक भी पैसा PCB को न जाए। BCCI के इस फैसले से पाकिस्
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर सीजफायर हो गया, लेकिन अब BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट पर स्ट्राइक शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया 3 महीने बाद होने वाला एशिया कप नहीं खेलेगी और न ही होस्ट करेगी। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर टीम इंडिया पीछे हटती है, तो एशिया कप ही रद्द हो सकता है। BCCI का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश माना जा रहा है। अगर टीम इंडिया एशिया कप नहीं खेलती, इससे पाकिस्तान को कितना नुकसान; BCCI और किन तरीकों से पाकिस्तानी क्रिकेट को पूरी तरह ठप्प कर सकता है; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में... सवाल-1: BCCI ने टीम इंडिया को एशिया कप से पीछे हटाने का फैसला क्यों किया? जवाबः पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। बताया जा रहा कि इसी के चलते BCCI ने फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के सभी आयोजनों से दूर रहने का फैसला किया है। दरअसल, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के मौजूदा अध्यक्ष हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के चेयरमैन भी हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने BCCI के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट किया कि भारतीय क्रिकेट टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही हो। इसके अलावा BCCI पाकिस्तान क्रिकेट को किसी भी तरह से इंटरटेन नहीं करना चाहता है। क्योंकि सितंबर में होने वाले एशिया कप का मेजबान भारत है। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आने से कतराएगी और दूसरे देश में अपने मैच कराने की मांग करेगी। जैसे फरवरी-मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई और अपने मैच दुबई में खेले। हालांकि BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने भारत के एशिया कप से हटने की खबरों का खंडन किया है। सैकिया ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, एशिया कप से भारत के हटने की खबरें सही नहीं हैं। इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा IPL और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज, पुरुष और महिला दोनों पर है। सवाल-2: अगर टीम इंडिया एशिया कप नहीं खेलेगी, तो किसे-कितना नुकसान होगा? जवाबः एशिया क्रिकेट काउंसिल के फिलहाल 5 फुल मेंबर्स हैं- भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका। ब्रॉडकास्टिंग से जो भी पैसा मिलता है पांचों टीमों को 15-15 प्रतिशत बांट दिए जाते हैं। बाकी पैसा टूर्नामेंट के एसोसिएट्स और इससे जुड़ी कंपनियों को दिया जाता है। अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट में शामिल नहीं होती, तो ये रद्द हो सकता है। एशिया कप के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स फिलहाल सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के पास हैं। उसने पिछले साल 170 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,400 करोड़ रुपए में 8 सालों के लिए हासिल किए थे। इस डील पर भी दोबारा काम करना होगा। एशिया कप रद्द होने या टीम इंडिया के शामिल न होने की सबसे बड़ी मार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को पड़ेगी। मौजूदा वक्त में PCB फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा है। दरअसल, जब पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी होस्ट किया, तो भारत वहां खेलने नहीं गया। इससे PCB को करीब 700 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का घाटा हुआ और उसकी लागत तक नहीं वसूल हो पाई। ऐसे में अगर भारत एशिया कप से दूरी बनाता है, तो PCB की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप और ICC टूर्नामेंट्स से PCB को हर साइकल में 20-26 मिलियन डॉलर यानी 165-220 करोड़ रुपए की कमाई होती है। अगर भारत एशिया कप नहीं खेलता है तो PCB को इस कमाई का बड़ा हिस्सा गंवाना पड़ सकता है। सवाल-3: पाकिस्तान क्रिकेट को किन तरीकों से पूरी तरह ठप्प कर सकता है BCCI? जवाबः भारत एक क्रिकेट सुपरपावर है। इसकी सबसे बड़ी वजह है पैसा। ICC की कमाई का सबसे बड़ा जरिया ब्रॉडकास्टिंग डील्स हैं। क्रिकेट दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या भारत में है। अगर टीम इंडिया किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलती, तो ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स को भारी नुकसान होता है। इसीलिए क्रिकेट की दुनिया में होता वही है जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI चाहता है। जानकारों का मानना है कि क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग करने और PCB को ठप्प करने के लिए BCCI के पास 4 बड़े विकल्प हैं... 1. पाकिस्तान के साथ ICC टूर्नामेंट के लीग मैच न खेले ICC टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान लीग मैच न रखने के लिए BCCI कह सकती है। अगर नॉकआउट में दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो BCCI खेलने या न खेलने का फैसला कर सकता है। इससे पाकिस्तान को सबसे ज्यादा व्यूअरशिप, रेवेन्यू और टक्कर देने वाला मैच खेलने को नहीं मिलेगा। 2. भारत में पाकिस्तान और PSL के सभी मैच बैन करा दे BCCI भारत के तमाम स्पोर्ट्स चैनल और वेबसाइट्स को पाकिस्तान के किसी भी मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट और वेबकास्ट न करने के लिए कह सकता है। क्रिकइंफो और क्रिक-बज जैसी वेबसाइट्स को भी ऐसा कह सकता है। BCCI ये रोक पाकिस्तान के इंटरनेशनल मैच और पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के मैच दोनों पर लगा सकता है। 3. PSL में काम करने वाले प्रोफेशनल्स की भारतीय मैच में नो-इंट्री अगर क्रिकेट से जुड़ा कोई भी प्रोफेशनल PSL में काम करता है तो BCCI उसे इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL और भारतीय क्रिकेट से बैन कर सकती है। इस फेहरिस्त में कमेंटेटर, स्टैटीशियन, टेक्नीशियन, कोच, टीम मैनेजर, सपोर्ट स्टाफ वगैरह शामिल हैं। BCCI के इस फैसले से क्रिकेट प्रोफेशनल्स PSL में काम करने से कतराएंगे और PCB को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। 4. भारतीय मैच से ICC को मिलने वाले रेवेन्यू में पाकिस्तान का हिस्सा खत्म पाकिस्तान क्रिकेट ICC के रेवेन्यू शेयरिंग पर सर्वाइव कर रहा है। BCCI चाहे तो ICC को कह सकता है कि उसके मार्केट या टीम इंडिया से होने वाली कमाई में से एक भी पैसा PCB को न जाए। BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट की हालत चरमरा सकती है। ICC रेवेन्यू मॉडल के मुताबिक, कुल रेवेन्यू का 38.5% हिस्सा यानी 230 मिलियन डॉलर भारत को मिलते हैं, जबकि पाकिस्तान को महज 5.7% यानी 34 मिलियन डॉलर मिलते हैं। हालांकि ये रकम PCB के लिए काफी अहम है। ऐसे में BCCI अपने कमाए रुपए से पाकिस्तान को एक भी रुपया देने से मना करता है, तो उसे बड़ा नुकसान हो सकता है। सवाल-4: BCCI के इन कदमों से पाकिस्तान क्रिकेट को कितना बड़ा डेंट लगेगा, क्या वो इससे उभर पाएगा? जवाबः 2021 में PCB के तत्कालीन चेयरमैन रमीज राजा ने कहा था, ICC में 90% रेवेन्यू भारत से आता है। एक तरह से भारत के व्यापारिक घराने पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं। अगर कल को भारतीय पीएम कह दें कि पाकिस्तान को कई फंडिंग नहीं देगा, तो PCB खत्म हो सकता है। इस बयान से साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर और PCB के मेंबर्स ये जानते हैं कि अगर BCCI पाकिस्तान के खिलाफ किसी तरह की रोक लगाता है, तो पाकिस्तान क्रिकेट खतरे में आ सकता है। इसमें व्यूअरशिप, स्पॉन्सरशिप, रेवन्यू जैसी अहम बातें शामिल हैं। साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट और PSL के मैचों को प्रोफेशनल्स नहीं मिलने से भी पाक क्रिकेट को खतरा होगा। सवाल-5: पाकिस्तान के खिलाफ BCCI ने अभी तक क्या रुख अपनाया है? जवाबः पाकिस्तान ने खिलाफ BCCI ने अब तक 4 बड़े कदम उठाए हैं… 1. पाकिस्तान के साथ बाइलैट्रल सीरीज नहीं खेलता भारत दिसंबर 2012-जनवरी 2013 में आखिरी बार पाकिस्तानी टीम बाइलैट्रल सीरीज खेलने भारत आई थी। तब 3 वनडे और 2 टी-20 मैच हुए थे। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी। बीते 12 सालों से भारत पाकिस्तान के साथ बाइलैट्रल सीरीज नहीं खेल रहा है। 2. मुंबई में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान नहीं जा रहा भारत 2008 में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने टीम इंडिया पाकिस्तान गई थी। इसे भारत ने 1-0 से जीता था। ये आखिरी मौका था, जब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान गई थी। दरअसल, 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई है। 3. होस्ट भले ही पाकिस्तान, लेकिन टीम इंडिया के मैच कहीं और होते हैं अगर पाकिस्तान किसी टूर्नामेंट को होस्ट करता है, तो भारत अपने मैच पाकिस्तान के बजाय किसी और देश में खेलने की मांग करता है। टीम इंडिया की इस मांग को पूरा भी किया जाता है। हालांकि पाकिस्तान भी अब ऐसी मांग करने लगा है। 2013 के बाद से भारत और पाकिस्तान के 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हुए हैं। यानी भारत और पाकिस्तान के बजाय किसी दूसरे देश में। 4. IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन भारत में होने वाली IPL दुनिया की दूसरी सबसे मंहगी स्पोर्ट्स लीग है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों इसमें शामिल नहीं हो सकते। 2008 से IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन है। आखिरी बार 2008 के IPL में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक जैसे 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हुए थे। कल सुबह 6 बजे ऐसे ही बेहद जरूरी टॉपिक पर पढ़िए और देखिए एक और 'आज का एक्सप्लेनर' ------ क्रिकेट से जुड़ी ये भी खबर पढ़िए... होस्ट पाकिस्तान, वेन्यू दुबई और चैंपियन भारत: 0.6 सेकेंड वाला कैच, वरुण की मिस्ट्री; क्यों याद रहेगी ये चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट पाकिस्तान, वेन्यू दुबई और 12 साल बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री हो, या ग्लेन फिलिप्स के उड़ते कैच, अबरार अहमद का इशारेबाज सेलिब्रेशन हो या भारत के एक ही स्टेडियम में खेलने पर मचा विवाद। पूरी खबर पढ़िए...