मैकेनिक मार्केट के स्क्रेप सेंटर में लगी आग, ३ कार और 2 दुकान जलकर खाक

10 दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
अनमोल संदेश, भोपाल
एमपी नगर इलाके में स्थित चेतक ब्रिज के पास बने मैकेनिक मार्केट के स्क्रेप सेंटर में सोमवार-मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से दो दुकानें और घर के बाहर पार्क नई कार समेत तीन गाडिय़ां भी जल गई। घटना की खबर लगते ही चार स्थानों से पहुंची दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकानों में रखा माल पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक रात करीब दो बजे सूचना मिली थी कि चेतकक ब्रिज के पास बने मैकेनिक मार्केट के स्क्रेप सेंटर में अचानक आग लग गई है। सूचना पर पुलिस के साथ ही भेल, पुल बोगदा, माता मंदिर और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दस दमकले भी पहुंचीं। जहां दमकलर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। हालांकि जब तक आग बुझाई जाती, स्क्रेप सेंटर में बनी नफीस खां की इलेक्ट्रानिक्स व एसी रिपेयरिंग की दुकान समेत दो दुकानों में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। वहीं आग से निकली चिंगारी से दुकान के सामने स्थित मकान के बाहर खड़ी सोनम शर्मा की नई कार और दुकान के पास सड़क किनारे खड़ी दो अन्य कारों में भी आग लग गई थी। जिससे तीनों कार जल गईं।
शार्ट सर्किट से आग लगने की आंशका
स्के्रप सेंटर स्थित दुकानों में लगी आग की शुरूआती जांच में पता चला है कि नफीस खां की दुकान में हुए शार्ट सर्किट से आग लगी है। दुकान में रखे ऑयल ड्रग से आग भड़क गई और भीषड़ हो गई। जिससे पास की एक दुकान व तीन कारों जल गई है। इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।
Files
What's Your Reaction?






