पंचायत ने किया मुस्कान का सम्मान

Apr 27, 2024 - 13:15
 0  1
पंचायत ने किया मुस्कान का सम्मान

अनमोल संदेश, संतनगर

संत हिरदाराम नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा संत हिरदाराम नगर की छात्रा मुस्कान आवतानी का बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने से संत नगर का शान बढ़ाया है। मुस्कान एटी शाहानी हायर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्रा हैं। मुस्कान ने बताया कि उनकी सफलता का कारण शुरू से ही पढ़ाई में मेहनत करना तथा इसके पीछे संत सिद्धभाऊ का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद, माता-पिता एवं गुरुजनों की असीम कृपा रही है। पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने कहा कि मुस्कान की सफलता ने संत नगरी एवं पूरे प्रदेश की शान को बढ़ाया है। निश्चित रूप से उनका सीए बनने का भी सपना साकार होगा। नव युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष आसूदो लच्छवाणी ने भी मुस्कान को बधाई देते हुए बताया कि इनकी सफलता में नव युवक परिषद का भी बडृा  योगदान रहा है। पंचायत महासचिव माधू चांदवानी व गुलाब जेठानी ने भी मुस्कान को सफलता के लिए बधाई दी। इस अवसर पर मुस्कान का शाल, श्रीफल व फूल मालाओं से सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों में पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी, महासचिव माधू चांदवानी, उपाध्यक्ष भरत आसवानी, नंद कुमार दादलानी, जगदीश आसवानी, सचिव मोहन मीरचंदानी, सहसचिव जेठानंद मंगतानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, आडिटर हरीश मेहरचंदानी, फैसला बोर्ड संयोजक राज मनवानी, घनश्याम लालवानी आदि शामिल रहे। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow