मदर्स-डे पर स्कूलों में हुए आयोजन, मम्मियों ने बच्चों के साथ किया रैंप वॉक, गीत गाए

अनमोल संदेश, भोपाल
वल्र्ड वे इंटरनेशनल स्कूृल में रविवार को मदर्स-डे पर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ उनकी मम्मियों ने भी हिस्सा लिया। वे न सिर्फ स्कूल आईं, बल्कि रैंप वॉक और नृत्य में भी बच्चों की सहयोगी बनीं। एक-एक कर रैंप पर उतरीं मम्मियों ने खूब तालियां बटोरीं, तो बच्चों ने भी कैटवॉक किया। इसके बाद गीत-संगीत का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जिसमें मम्मियों ने बच्चों के साथ गीत गाए। कार्यक्रम के अंत में सभी को पुरस्कृत किया गया।
Files
What's Your Reaction?






