मदर्स-डे पर स्कूलों में हुए आयोजन, मम्मियों ने बच्चों के साथ किया रैंप वॉक, गीत गाए

May 13, 2024 - 13:53
 0  1
मदर्स-डे पर स्कूलों में हुए आयोजन, मम्मियों ने बच्चों के साथ किया रैंप वॉक, गीत गाए

अनमोल संदेश, भोपाल

वल्र्ड वे इंटरनेशनल स्कूृल में रविवार को मदर्स-डे पर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ उनकी मम्मियों ने भी हिस्सा लिया। वे न सिर्फ स्कूल आईं, बल्कि रैंप वॉक और नृत्य में भी बच्चों की सहयोगी बनीं। एक-एक कर रैंप पर उतरीं मम्मियों ने खूब तालियां बटोरीं, तो बच्चों ने भी कैटवॉक किया। इसके बाद गीत-संगीत का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जिसमें मम्मियों ने बच्चों के साथ गीत गाए। कार्यक्रम के अंत में सभी को पुरस्कृत किया गया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow