रावत और डॉ. गोविंद को साथ लेकर जनसभा करेंगे पीसीसी चीफ पटवारी

Apr 28, 2024 - 13:41
 0  0
रावत और डॉ. गोविंद को साथ लेकर जनसभा करेंगे पीसीसी चीफ पटवारी

अनमोल संदेश, भोपाल

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के 2 चरणों में 12 सीटों पर मतदान हो चुका है। इन दोनों चरणों में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के सिर्फ 2 ही दौरे हुए हैं। अब तीसरे चरण में कांग्रेस का फोकस ग्वालियर-चंबल अंचल पर है। तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को है। इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रचार करने चंबल आएंगे। 30 अप्रैल को राहुल गांधी भिंड के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद 2 मई को प्रियंका गांधी मुरैना में रोड शो करेंगी। राहुल-प्रियंका के दौरे से पहले कांग्रेस एकजुटता दिखाने की कोशिश में जुट गई है।

1999 से 2014 तक लगातार कांग्रेस जीती

ग्वालियर-चंबल में 4 लोकसभा सीटें भिंड, मुरैना, ग्वालियर और गुना आती हैं। गुना में 1999 से 2014 तक लगातार कांग्रेस चुनाव जीतती रही है। 2019 में बीजेपी के केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था। इसके बाद सिंधिया ने 2020 में बीजेपी जॉइन कर ली थी। इस बार बीजेपी ने केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया को उतारा है। कांग्रेस ने उनके सामने पूर्व विधायक राव देशराज सिंह यादव के बेटे राव यादवेंद्र यादव को उतारा है। गुना में कांग्रेस को केपी के टिकट कटने पर यादव वोटर का साथ मिलने की उम्मीद नजर आती है।

प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं होगी आयोजित

28 अप्रैल को जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और विधायक रामनिवास रावत ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर 11 बजे करैरा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.30 बजे पोहरी विधानसभा के बैराड़ में और दोपहर 2 बजे भितरवार, दोपहर 3.30 बजे डबरा विधानसभा में जनसभा करेंगे। शाम 5.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।

नाराज नेताओं के साथ प्रचार करेंगे पटवारी

मुरैना और भिंड में कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष सिंह और सीनियर विधायक रावत नाराज थे। दोनों ही नेता मुरैना से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी से शिवमंगल सिंह तोमर के प्रत्याशी घोषित होने के बाद सिंह पीछे हट गए थे। वे चाहते थे कि भिंड में 2019 में लोकसभा चुनाव लडऩे देवाशीष जरारिया को टिकट मिले। कांग्रेस ने भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया को भिंड से उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद देवाशीष ने बसपा जॉइन कर ली। वे बीएसपी से चुनाव लड़ रहे हैं। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow