अमेरिकी दंपत्ति ने 4 साल के बच्चे को लिया गोद एसडीएम के सामने की गई पूरी प्रोसेस

अमेरिकी दंपत्ति ने 4 साल के बच्चे को लिया गोद  एसडीएम के सामने की गई पूरी प्रोसेस

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल के मातृ छाया सेवा भारत के 4 साल का बालक अब अमेरिका में रहेगा। उसे अमेरिकी दंपत्ति ने गोद लिया है। मंगलवार को एडीएम हर्षल पंचोली के सामने पूरी प्रोसेस की गई। भोपाल में अब तक 22 बच्चों को गोद दिया जा चुका है। एडीएम पंचोली के ऑफिस में मंगलवार को अमेरिकी मूल के नागरिक दंपत्ति को भोपाल स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण मातृछाया सेवा भारती के 4 वर्षीय बालक को दत्तक ग्रहण में दिया गया। उन्होंने दत्तक माता-पिता से भी की। उनके बारे में आवश्यक जानकारी ली। 25 सितंबर 2022 को दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के लागू होने के बाद भारत शासन द्वारा दत्तक ग्रहण प्रक्रिया को आसन बनाते हुए दत्तक ग्रहण आदेश कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया जाता है। इसके बाद भोपाल में अब तक 22 दत्तक ग्रहण आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसमें 8 आदेश अंतराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण आदेश एवं 14 राष्ट्रीय आदेश दिए गए।

Files