साइकिल से कांवड यात्रा...

एमसीबी मनेन्द्रगढ़
सावन के पवित्र महीने में भोलेनाथ के भक्त कई तरह से भक्ति करते नजर आते है । ऐसे ही कई भक्त पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से वहां की प्रसिद्ध सुसुनिया धारा का जल लेकर मध्यप्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए सायकल यात्रा पर निकले है। इक्कीस जुलाई से सत्रह सौ किलोमीटर की यह यात्रा शुरू होकर छठवें दिन मनेन्द्रगढ़ पहुँची । इस यात्रा में चालीस लोग शामिल है जो सेव ट्री सेव लाइफ का संदेश लेकर यात्रा पर निकले है। बाइस सालों से यह यात्रा निकल रही है , इसके पहले केदारनाथ पशुपतिनाथ तक यात्रा जा चुकी है। बोल बम का उदघोष करते हुए ये भक्त अपनी यात्रा कर रहे है । साथ मे गाड़ी भी चल रही है जिसमे खाने पीने रुकने का सभी सामान मौजूद है।