निवाड़ी में 60.45 और पृथ्वीपुर में 62.85 प्रतिशत हुआ मतदा

अनमोल संदेश, निवाड़ी
निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिछले काफी समय से गतिविधियां संचालित की जा रही थी। लेकिन प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद भी पिछले चुनाव की तुलना में इस बार लगभग पांच प्रतिशत मतदान काम ही हो पाया। हालांकि प्रशासन द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किए गए। बीते रोज संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के बाद मतदान के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार निवाड़ी में 60.45 प्रतिशत तथा पृथ्वीपुर में 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें विधानसभा क्षेत्र निवाड़ी में 201039 मतदाताओं के लिए 235 बूथ बनाए गए, जिनमें से 121520 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह पृथ्वीपुर में 2014972 मतदाताओं के लिए 247 पोलिंग बूथ बनाए गए, जिनमें 135071 मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
Files
What's Your Reaction?






