ग्रीस में नमो-नमो

ग्रीस में नमो-नमो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश के दौरे पर हैं...शुक्रवार सुबह पीएम मोदी यूरोपीय देश ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे...यहां एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्रिटिस ने उन्हें रिसीव किया...इसके बाद भारतीय मूल के लोगों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया...भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी को ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहनाया....इस दौरान वहां भारत माता की जय के नारे भी लगे... मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री की तरफ से आयोजित बिजनेस लंच में शामिल होंगे...इसके बाद वो भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे...बतादें कि 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है...इंदिरा गांधी के बाद ग्रीस जाने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं...इंदिरा ने 1983 में ग्रीस का दौरा किया था....

Files