देशभक्ति से वोट साधने की कोशिश में बीजेपी !

देशभक्ति से वोट साधने की कोशिश में बीजेपी !

चुनावी साल में राजनीतिक दल वोट की जुगत में हर संभव कोशिश कर रहे हैं...छत्तीसगढ़ बीजेपी गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर रही है.. बीजेपी ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों और सेनानियों के गांव में जाकर विशेष कार्यक्रम करेगी...

दरअसल देशभर में केंद्र सरकार की ओर से मेरी माटी मेरा देश नाम का अभियान चलाया जा रहा है...जिसमें सेनानियों के गांव से मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा.. कर्तव्य पथ के पास बनाए गए वार मेमोरियल के पास एक अमर वाटिका बनाई जाएगी...जिसे देश के सेनानियों-शहीदों की थीम पर तैयार किया जाएगा। इसमें देशभर से सेनानियों शहीदों के गांव की मिट्टी होगी। यह अभियान प्रदेश में भी चलाया जा रहा है...

 

Files