एक वादा तुम करो और एक वादा मैं करता हूं, पिछोर बनेगा जिला....

Aug 22, 2023 - 06:09
 0  1
एक वादा तुम करो और एक वादा मैं करता हूं, पिछोर बनेगा जिला....

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शिवपुरी जिले के पिछोर में जनदर्शन और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया...इस दौरान सीएम ने पिछोर को जिला बनाने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने शर्त रखी है..उन्होंने पिछोर की जनता से कहा कि एक वादा तुम करो और एक वादा मैं करता हूं..प्रीतम लोधी को विधायक तुम बनाओ, पिछोर को जिला बनाकर मैं दूंगा....सीएम ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके सपनों को टूटने नहीं दूंगा...इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे....लाडली बहनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना में सवा करोड़ बहनों के खाते में राज्य सरकार हर माह एक हजार रूपए डाल रही है...एक साल में बहनों के खातों में 15 हजार करोड़ रूपए पहुंचेंगे...योजना में एक हजार की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह तक किया जायेगा....वहीं सीएम ने कहा किसानों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। विभिन्न सिंचाई योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पिछोर की सनघटा सिंचाई परियोजना 150 करोड़ रूपए की लागत से पूरी होगी और 10 हजार किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी...

 

 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow