पूरी सक्रियता के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता चुनाव में भूमिका निभाएंगे

Mar 24, 2024 - 16:15
 0  1
पूरी सक्रियता के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता चुनाव में भूमिका निभाएंगे

अनमोल संदेश, खंडवा  

13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से विजय श्री हासिल करें इस हेतु भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप पटेल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित बैठक में जिले भर के बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और सभी ने चुनाव प्रचार का कार्य करते हुए लोकसभा में फिर कमल खिलाने का संकल्प लिया , इस अवसर पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनूप पटेल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नवनिर्माण होने जा रहा है।

लगातार हम आधुनिक युग की ओर बढ़ रहे हैं जो वादे हमने किए थे वह लगातार पूर्ण होते जा रहे हैं, राम मंदिर का हमारा जो संकल्प था वह पूर्ण हुआ सैकड़ो गरीब कल्याण की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच रहा है, सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी ने जो हमें दायित्व दिया है इसका निर्वहन करते हुए चुनाव प्रचार के कार्य में लग जाए, श्री पटेल ने उपस्थित सभी पदाधिकारी को  आश्वस्त किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस चुनावी महायज्ञ में शामिल होकर अपनी आहुति देकर अबकी बार 400 पार एवं  इस बार फिर मोदी सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। पार्टी के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, लोकसभा संयोजक हरीश कोटवाले ,महामंत्री राजेश तिवारी, गजेंद्र पाटील, विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे ने लोकसभा चुनाव में सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जवाबदारी के साथ चुनाव प्रचार के कार्य में जुट जाने का आव्हान किया, एवं चुनावी मुद्दों पर चर्चा की।   प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बैठक में जिले के पदाधिकारी एवम 19 मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित हुए। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow