भोपल में कल से शुरू IATO का राष्ट्र सम्मेलन

Aug 29, 2024 - 16:27
 0  1
भोपल में  कल से शुरू IATO का राष्ट्र सम्मेलन

भोपल में  कल से शुरू IATO का राष्ट्र सम्मेलन 

भोपाल में 30 सितंबर से इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) का 39वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होगा। यह सम्मेलन 4 दिन चलेगा  4 दिन चलने वाले इस सम्मेलन में देशभर के 1 हजार टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल एजेंट्स और होटलियर्स समेत टूरिज्म से जुड़े प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

30 अगस्त से 2 सितंबर तक होटल ताज लेक फ्रंट में राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

इसलिए भोपाल में हो रहा सम्मेलन

'रीसर्जेंट इंडिया इनबाउंड' थीम पर होने वाले इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वर्तमान पर्यटक आकर्षणों के बारे में जागरूकता को बढ़ाना और IATO के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अनुभव आधारित पर्यटन और ऑफ-बीट गंतव्यों को प्रचारित करना है। साल 2023 में एमपी में कुल 112.1 मिलियन पर्यटक आए थे, जबकि 2022 में यह संख्या 34.1 मिलियन थी।आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन भी हो रहा

एमपी टूरिज्म बोर्ड के अनुसार, प्रदेश में वर्तमान में आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। हर साल लाखों टूरिस्ट प्रदेश के आध्यात्मिक और धार्मिक स्थानों पर पहुंचते हैं। इनमें महाकाल मंदिर उज्जैन समेत दतिया, ओंकारेश्वर जैसे प्रमुख स्थान भी शामिल हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow