40 लाख रुपए अंतराष्ट्रीय कीमत की अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के साथ तस्कर धराएं

Nov 4, 2024 - 14:39
 0  1
40 लाख रुपए अंतराष्ट्रीय कीमत की अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के साथ तस्कर धराएं

इंदौर : इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदेहियो की तलाश पतारसी इंदौर शहर में अलग अलग स्थानो पर करते MR 4 रोड पर नमकीन क्लस्टर गली के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध जाते हुए दिखे जिन्हें क्राईम ब्रांच पुलिस टीम के द्वारा रुकने को कहा तो भागने का प्रयास किया उक्त दोनों आरोपियों को क्राईम ब्रांच के द्वारा पकड़ा और आरोपियों  से विधिवित पूछताछ करते, पूछताछ पर आरोपियो के द्वारा अपना नाम (1). आमिर गौरी निवासी नयापुरा इन्दौर (2). अयान खान निवासी टाटपट्टी बाखल इन्दौर का होना बताया । बाद आरोपी की विधिवत तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से कुल लगभग 88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) मिला, जिसके संबंध में पूछते आरोपियो ने कोई उचित उत्तर नही दिया।

आरोपियो के कब्जे से लगभग 88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "MD ड्रग्स" (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 40 लाख रुपए) एवं मोटर साइकिल जप्त कर, इसके विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow