स्टेशन के पास डेरा डालने वाले खानाबदोशों की कुंडली तैयार, जीआरपी ने 10 थानों का किया डेटा कलेक्शन

Feb 21, 2024 - 11:39
 0  1
स्टेशन के पास डेरा डालने वाले खानाबदोशों की कुंडली तैयार, जीआरपी ने 10 थानों का किया डेटा कलेक्शन

अनमोल संदेश, भोपाल

जीआरपी भोपाल एसपी ने अपने 10 थानों में रेलवे स्टेशन के आसपास डेरा जाने वाले खानाबदोश लोगों का डेटा संग्रहित कराया है। पुलिस का कहना है कि डेटा कलेक्शन के पीछे यह उद्देश्य है कि कहीं कोई अपराध करने के बाद खानबदोश के रूप में छुप न पाए। इसलिए सभी थानों में  खानाबदोश रजिस्टर भी तैयार करवाया गया है। जिन थानों में खानाबदोश लोगों को चिन्हित किया गया है उसमें भोपाल स्टेशन, रानी कमलापति स्टेशन, इटारसी रेल्वे स्टेशन, खंडवा रेल्वे स्टेशन, आमला रेल्वे स्टेशन, विदिशा रेल्वे स्टेशन, ग्वालियर रेल्वे स्टेशन और मुरैना रेल्वे स्टेशन शामिल हैं। 


जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि खानबदोश लोगों पर आमतौर पर  किसी की नजर नहीं जाती, जबकि वह कामकाज की तलाश में बाहर से आए हुए होते हैं इस लिए इनकी पड़ताल जरूरी है। यदि अपने पास इनका डेटा है, तो आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कहीं इन्होने कोई अपराध कारित तो नहीं किया। इसके अलावा एक उद्देश्य यह भी है कि इनके साथ भी कोई अपराध न घटित हो। जीआरपी भोपाल में आने वाले समस्त 10 थानों में खानाबदोश रजिस्टर बनवाए गए हैं। 


भोपाल में सर्वाधिक खानाबदोश चिन्हित

जीआरपी थाना भोपाल के अंतर्गत 36, रानी कमलापति थाना में 10, इटारसी थाना में 8, खंडवा में 12, , आमला मेें 5, विदिशा में 2, ग्वालियर के दो थाना स्टेशन में 15, मुरैना में 7 खनाबदोशों को चिन्हित किया गया है। सर्वाधिक लोग भोपाल रेल्वे स्टेशन के पास डेरा जमाए हुए हैं। इस तरह से कुल 95 लोगों को चिन्हित कर उनका रिकार्ड रखा गया है। इनकी संख्या बढऩे पर थानों में रखे गए रजिस्टर पर उनकी एंट्री की जाएगी। 


पुलिस ने जुटाया ये विवरण

इसमें इन लोगों का नाम,पता, मूल निवास स्थान, परिवार के सदस्यों का विवरण सहित अन्य बिंदु शामिल किए गए है। साथ ही इनके आधार कार्ड नंबर, वोटर आईडी नंबर, सहित अन्य दस्तावेज भी रिकार्ड में लिए गए हैं। इतना ही नहीं खनाबदोश लोगों ने अपना जो स्थाई पता बताया है, जीआरपी संबंधित थानों से इसकी पड़ताल कर कन्फर्म भी कर रही हैं कि कोई आपराधिक रिकार्ड तो नहीं है। आपराधिक रिकार्ड वालों पर संदिग्ध तौर नजर रखी  जाएगी। रेल्वे स्टेशन या चलती हुई ट्रेन में हो रही आपराधिक वारदातों के मद्देनजर भी यह कदम उठाया गया है। खानाबदोश लोग वो हैं जो किसी कामकाज के सिलसिले में दूरस्थ इलाकों से आकर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म या उसके आसपास अपना डेरा जमा लेते हैं। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow