राजधानी भोपाल में कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान मिले अनुपस्थित मिले अध्यापक

Nov 21, 2023 - 12:55
 0  1
राजधानी भोपाल में कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान मिले अनुपस्थित मिले अध्यापक

औचक निरीक्षण कर  व्यवस्थाओं की जानकारी ली 

भोपाल में कलेक्टर आशीष सिंह ने रुनाहा नजीराबाद एवं सूरजपूरा के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।


कलेक्टर आशीष सिंह ने रुनाहा नजीराबाद एवं सूरजपूरा के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान कई शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, अनुपस्थित मिले दो आउटसोर्स ऑपरेटर कान्हा मीणा एवं भजन गौर की सेवा समाप्त की गई है। साथ ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय नजीराबाद की प्रभारी प्रधान अध्यापिका की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है।


इन शिक्षकों को किया निलंबित 

जिला शिक्षा अधिकारी ने 4 शिक्षकों और एक लिपिक को निलंबित कर दिया। साथ ही 2 को कारण बताओं नोटिस एवं 2 आउटसोर्स ऑपरेटर की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। नजीराबाद की प्रभारी प्रधान अध्यापिका की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है। इस दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह, एसडीएम श्री विनोद सोनकिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow