राजधानी भोपाल में हुआ भीषण हादसा, तीन दोस्तों की मौत

भोपाल : राजधानी भोपाल में भीषण हादसे मे तीन दोस्तों की मौत.दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल छोला मंदिर क्षेत्र में नई मंडी ब्रिज के पास 80 फीट रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक के दोनों पैर कट गए, अन्य दो युवकों को सीने और सिर पर गंभीर चोटें आने और ज्यादा खून बह जाने से मौत हो गई। समीरअली के शव को परिजन मूल निवास लटेरी ले गए। दूसरे समीर खान और अलफैज को भोपाल में ही सुपुर्दे खाक किया गया.छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि अलफैज,समीर खान और समीर अली सोनिया कॉलोनी में रहते थे। रविवार रात करीब 11.30 बजे तीनों करोंद से ऐशबाग जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए जानकारी के मुताबिक तीनों एक ही कॉलोनी में रहते थे और बचपन के दोस्त थे। तीनों फर्नीचर की कारीगरी का काम करते थे। रविवार रात करीब नौ बजे घर से करोंद के लिए निकले थे। वहां हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में उन्हें काम देखने के लिए बुलाया गया था। काम देखने के बाद वहां से लौटते समय वे पुल पर चढ़े ही थे कि कुछ देर बाद पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।वही परिजनों ने हादसे पर गंभीर आरोप लगाए हे फिलहाल पुलिस इस हादसे की जाँच मे जुट गई हैं।
Files
What's Your Reaction?






