टीचर्स ने लिया संस्कार स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनमोल संदेश, संतनगर
संतनगर में संस्कार विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कर राष्ट्रीय धर्म निभाने का संकल्प लिया। प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और विशिष्टजनों ने कहा कि वोट हर नागरिक का अधिकार है और मतदान करना उसका दायित्व।
संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि यह पर्व राष्ट्रधर्म का पर्व है, यह पांच वर्ष में एक बार आता है। हमें मतदान करके राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश की दिशा और दशा तय करता है, हमें स्वयं मतदान करने के साथ- साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करना है। हम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार और प्रसार कर सकते हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्नल नारायण पारवानी ने कहा कि खुद भी मतदान करें एवं दूसरों को भी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रचार्य आरके मिश्रा, उपप्रचार्या मीनल नरयानी एवं संस्कार विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने मतदान करने का संकल्प लिया और सभी से कहा- मतदान के दिन पहला काम मतदान फिर जलपान।
Files
What's Your Reaction?






