गीत बंगलो कॉलोनी अयोध्या बायपास में अखंड रामायण पाठ

अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित गीत बंगलो फेस- 5 कॉलोनी के आनंदेश्वर महादेव एवं हनुमान मंदिर में वार्षिक महोत्सव शुरू हो गया। जिसके तहत सोमवार से मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आरंभ किया गया। मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर पाठ के समापन के बाद कलश स्थापना के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि मंदिर में होने वाले वार्षिक उत्सव में रामायण का पाठ हो रहा है। यहां हनुमान जी के नवनिर्मित मंदिर पर कलशारोहणण किया जाएगा। सोमवार से शुरू हुए रामचरितमानस पाठ का मंगलवार को समापन होगा। पूजन सहित अन्य अनुष्ठान के पश्चात कलश की स्थापना की जाएगी। मंदिर में पांच ब्राह्मण वैदिक विधि से कलश का पूजन करेंगे। समिति के एक अन्य सदस्य सचिन मेहता ने बताया कि यह मंदिर चार कॉलोनी के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां गीत बंगलो फेस 5, अर्चना कैंपस, इंडस पार्क फेज 2 और भवानी धाम के श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। मंदिर में वर्ष भर धार्मिक गतिविधियां होती है। साल में छह बार बड़े पैमाने पर प्रसादी वितरण किया जाता है। अभी यहां कॉलोनी वासियों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। मंगलवार को हनुमान जी का विशेष श्रृंगार, रामायण पाठ का समापन, कलश स्थापना के बाद शाम चार बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा। इसके बाद शाम छह बजे महाआरती के बाद भंडारा शुरू होगा।
Files
What's Your Reaction?






