बीकॉम और नर्सिंग पास आउट आरोपी दिल्ली से लाकर कर रहे थे एमडी मेफेड्रोन ड्रग्स की तस्करी

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने एमपी नगर स्थित यस बैंक के सामने खुले मैदान से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 19.4 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मेफेड्रोन) बरामद किया है। बरामद एमडी की कीमत दो लाख रुपए बताई गई है। इनमें से एक आरोपी बीकॉम पासआउट है और दूसरा आरोपी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर चुका है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि यस बैंक के सामने ग्राउंड एमपी नगर में दो लड़के अवैध मादक पदार्थ एमडी लिए खड़े हैं और बेचने के लिए किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दोनों संदेहियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम साजिद खान उर्फ किट्टू (24) निवासी पतरे वाली मस्जिद के पास जावरा फाटक रतलाम व नवेद अली (29) निवासी सीआई कॉलोनी जहांगीराबाद बताया। तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 19.7 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों में से नवेद अली बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर चुका है जबकि साजिद अली बीकॉम तक पढ़ा है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों तस्कर दिल्ली व हरियाणा से एमडी लाकर भोपाल में मनमाने दाम में बेचते थे। दिल्ली व हरियाणा के तस्करों से उनकी टेलीग्राम पर बात होती थी। फिर व्हाट्सएम पर चैट करने के बाद तीसरा ही व्यक्ति एमडी उपलब्ध कराता था। जगह के हिसाब से आरोपी एमडी का दाम तय करते थे। भोपाल में एमडी का एक टिकट दो हजार रुपए तक में बेचा जाता है। तस्कर जिस हिसाब से माल खरीदता व बेचता है, उसी हिसाब से पुलिस भी जब्त माल का रेट तय किया जाता है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने पिछले दिनों करीब पांच लाख रुपए का एमडी बरामद कर चुकी है। वाजपेयी नगर मल्टी थाना शाहजहांनाबाद निवासी आशीष बड़गूजर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20.79 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद किया गया था। इसी प्रकार न्यू ब्लॉक कैंची छोला थाना छोला मंदिर निवासी अज्जू उर्फ अजीम अली व फैजान उर्फ फिज्जू निवासी ब्लू मूल कॉलोनी छोला मंदिर को हिरासत में लेकर कुल 53.37 ग्राम मादक पदार्थ एमडी कीमत दो लाख 15 हजार रुपए का जब्त किया गया। आरोपी साजिद खान और नवेद अली से क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो लाख रुपए का 19.4 ग्राम एमडी बरामद किया है।
Files
What's Your Reaction?






