मिलन भार्गव को बड़ी जिम्मेदारी

छोटे से ब्रेक के बाद युवा
बीजेपी नेता मिलन भार्गव फिर सक्रिय हो गये हैं...और उन्हे एक बार फिर प्रदेश
प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली है...बुधवार को बीजेपी के प्रदेश मीडिया विभाग
प्रभारी आशीष अग्रवाल ने 9 पदाधिकारियों
की नियुक्ति की है...जिसमें भोपाल के मिलन भार्गव, रायसेन के बृजगोपाल लोया, उज्जैन के गुलरेज शेख को प्रदेश
प्रवक्ता बनाया गया है...तो वहीं हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आये सीधी के
शिवम शुक्ला को मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया है...इसके अलावा विदिशा के मंजरी जैन, भोपाल की वंदना ‘मार्तण्ड’ त्रिपाठी, भोपाल के एडवोकेट सचिन वर्मा को
प्रदेश मीडिया पैनालिस्ट नियुक्त किया गया है...वहीं, इंदौर के प्रेम व्यास, ग्वालियर के बृजराज सिंह को
प्रदेश मीडिया डिपार्टमेंट में सदस्य बनाया गया है....
Files
What's Your Reaction?






