रतलाम के तेजा नगर में शनिवार सुबह एक महिला का शव नाले में मिला। माणक चौक थाना क्षेत्र के वार्ड 23 में सुबह 9:30 बजे यह शव औंधे मुंह पड़ा मिला। महिला की पहचान ईश्वर नगर निवासी कमला बाई के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कमला घर से सुबह 6 बजे कचरा बिनने निकली थी। घटनास्थल पर बिजली के टूटे तार और एक कचरा बिन का थैला मिला है। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि महिला कचरा बीनने सुबह नाले में उतरी होगी और टूटे बिजली के तार से करंट लगने से उसकी मौत हो गई होगी। करंट लगने से मौत की संभावना वार्ड पार्षद अक्षय संघवी ने बताया कि नाले में बिजली के तार टूटे हुए थे, जिससे करंट लगने की संभावना है। माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया महिला का शव मिला है। मर्ग कायम किया जा रहा। सूचना पर परिजन भी आ गए है, पूछताछ जारी है।
What's Your Reaction?
admin 
