हजारों की संख्या में भक्त हुए शामिल, धूमधाम से मनाया गया महाबली का जन्मोत्सव

अनमोल संदेश, बैरसिया
श्री हिंदू उत्सव समिति बैरसिया एवं सहियोगी संगठन बजरंग दल शाखा बेरसिया के तत्वावधान में श्री
हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से बैरसिया नगर में मनाया गया।
हिंदू समिति अध्यक्ष शिवम रत्नाकर ने बताया कि शाम को माता मंदिर रेंज चौराहा से बजरंग स्वामी की आरती होने के पश्चात धर्म यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए हनुमान जी महाराज श्री दूधाधारी मंदिर पर पहुंची। जहां आरती एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। साथ ही नगर की शैक्षणिक संस्था शांति निकेतन के द्वारा नारी शक्ति के महत्व को समझने के लिए अखाड़े का प्रदर्शन बालिकाओं के द्वारा किया। जिसमें अखाड़े के विभिन्न करतब बालिकाओं द्वारा दिखाए गए। जिसमें उन्होंने समाज को ये संदेश दिया कि नारी किसी भी रूप में कमजोर नहीं है।
Files
What's Your Reaction?






