शहर को बैनर-पोस्टर मुक्त बनाए

निगम आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
ए.एच.ओ. और दरोगा क्षेत्र में घूम-घूमकर साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए
अनमोल संदेश, भोपाल
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निर्देशित किया है कि शहर में कहीं भी दीवारों, खंबों, वृक्षों आदि पर लगे बैनर/पोस्टर, पम्पलेट आदि तत्काल हटाते हुए शहर को बैनर, पोस्टर मुक्त शहर बनाएं और सम्पत्ति विरूपित करने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही की जाए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि सडक़ों व सार्वजनिक स्थलों, खुले स्थानों पर पड़े सी.एण्ड.डी वेस्ट एवं हरित कचरे को तत्काल उठवाए, धूल-मिट्टी साफ कराएं और सभी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं दरोगा फील्ड पर रहकर अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में घूम-घूम कर साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाये। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को न्यू मार्केट, पॉलीटेक्निक, हमीदिया अस्पताल, रॉयल मार्केट, स्टेट बैंक चौराहा, जी.ए.डी फ्लाई ओवर, कलेक्ट्रेट, लालघाटी, बैरागढ़ रोड, बैरागढ़ विसर्जन घाट, भोपाल-इन्दौर मार्ग आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और समक्ष में तथा वीसीके माध्यम से निर्देश भी दिए।
निगम आयुक्त नारायन ने बैरागढ़, भोपाल-इन्दौर मार्ग पर विसर्जन स्थल के आगे सहित कई जगह दीवारों, खंबो, वृक्षों आदि पर बैनर, पोस्टर व पम्पलेट लगे पाए जाने पर तत्काल इस प्रकार की प्रचार-प्रसार सामग्री हटवाने, सम्पत्ति विरूपण करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने और भोपाल शहर को बैनर, पोस्टर फ्री शहर बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने विभिन्न स्थानों पर सीएण्डडी वेस्ट एवं हरित कचरे को तत्काल उठवाने और साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यूनियन कार्बाइड रोड पर सेंट्रल वर्ज व डिवाइडर की तत्काल करे मरम्मत
निगम आयुक्त नारायन ने यूनियन कार्बाइड रोड पर सेंट्रल वर्ज व डिवाइडर की तत्काल मरम्मत कराने, जी.ए.डी फ्लाई ओवर के नीचे, बैरागढ़ रोड पर निर्माण स्थल के किनारे जमी मिट्टी की परत को साफ कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि सडक़ों की साफ-सफाई के दौरान निकले कचरे को भक्कू में भरवाए और शत-प्रतिशत कचरा उठवाना सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त नारायन ने एमपी नगर व 10 नंबर मार्केट सहित अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि सभी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं दरोगा फील्ड पर रहकर अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में घूम-घूम कर साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाये।
Files
What's Your Reaction?






