सतपुड़ा भवन में फिर भड़की आग, फायरकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

Feb 21, 2024 - 12:01
 0  1
सतपुड़ा भवन में फिर भड़की आग, फायरकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया


अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल के सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर मंगलवार को एक बार फिर आग लग गई। शाम करीब 4 बजे चौथे फ्लोर पर धुआं उठता दिखा। कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मी फायर उपकरण लेकर पहुंचे। 3 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा मौके पर बुलाई गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौके पर पहुंचे तो देखा 5-6 जगह आग सुलग रही थी और धीरे धीरे उसने विकराल रूप ले लिया। आग में कई प्रकार के दस्तावेज खाक हो गए। हालांकि, आग में जो दस्तावेज पहले जल गए थे, कुछ ऐसे थे कि दोबारा उन्ही में आग लगी थी। नगर निगम का फायर अमला सतपुडा भवन की चौथी मंजिल पर नियंत्रण के लिए लगा रहा,  ताकि चौथी मंजिल के आग प्रभावित हिस्से में दोबारा आग को सुलगने से रोका जा सके। इसके पूर्व सतपुड़ा  भवन में आगजनी की बड़ी घटना हो चुकी है। विगत 12 जून 2023 को भी भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगी थी। उस समय आग बुझाने में करीब 20 घंटे लग गए थे। घटनाक्रम में पूरा रिकार्ड जलकर खाक हो गया था। इसमें कई विभागों की महत्वपूर्ण फाइल और जांच के दस्तावेज थे। इस मामले में कई सवाल भी खड़े हुए थे कि क्या जानबूझकर जांच के दस्तावेजों को जलाने के लिए आग लगाई थी। सरकार ने इसके लिए जांच कमेटी का गठन भी किया था। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow