आज एक करोड़ जीतेंगे राहुल !

रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भोपाल के
राहुल कुमार नेमा ने 10 प्रश्नों के जवाब देकर 3 लाख 20 हजार रुपए जीत
लिए हैं…आज यानी शुक्रवार
को वह फिर से बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे…शो में दिखाए गए प्रोमो में राहुल से अमिताभ बच्चन 1 करोड़ रुपए का सवाल पूछ रहे हैं…राहुल इस सवाल का जवाब दे पाएंगे या नहीं, यह शुक्रवार को प्रसारित होने वाले शो में ही पता चल सकेगा…राहुल दुर्लभ गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें हडि्डयां चटकती हैं…तमाम मुश्किलों के बावजूद वे जिंदादिल तरीके से रहते हैं…उनके इस जज्बे को बिग बी यानी सुपर स्टार अमिताभ
बच्चन ने भी सराहा…राहुल मध्यप्रदेश
ग्रामीण बैंक की भोपाल के शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर हैं…उनकी वर्किंग स्टाइल से स्टाफ भी खुश रहता है…शो के दौरान स्टाफ ने राहुल की खूब तारीफ की…राहुल भोपाल के रायसेन रोड इलाके में रहते हैं…।
Files
What's Your Reaction?






