आखिर किसकी सरकार बनेगी छत्तीसगढ़ में देखते है आईये पिछले साल के आकड़े

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो फेज में हुए हैं।
जिसमे से पहले फेज की 20 सीटों पर 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है जबकि दूसरे फेज की 70 सीटों पर 75 फीसदी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीट के लिए दूसरे एवं अंतिम चरण की वोटिंग हुई। राज्य में कुल 70.59 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग के अनुसार, फाइनल आकंड़ा 75 फीसदी के करीब जा सकता। प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिये 1,63,14,479 मतदाता थे। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958
उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। पहले फेज की 20 फीसदी सीटों पर 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।
दूसरे फेज में हुए मतदान में बालोद सीट
मतदान में संजारी बालोद सीट पर 84.07 फीसदी तथा राजधानी रायपुर की रायपुर नगर दक्षिण सीट पर सबसे कम 52.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में हुई बंपर वोटिंग के क्या सियासी मायने हैं। आइए आंकड़ों से जानते हैं।
2018 के चुनाव के आकड़े
2018 के विधानसभा चुनाव में 75.3 फीसदी मतदान हुआ था। इस दौरान राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ था। कांग्रेस को 43.9 फीसदी वोट शेयर के साथ 68 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, बीजेपी को 15 सीटें मिली थी।
2013 में सत्ता बरकरार रही
2013 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 75.3 फीसदी वोटिंग हुई थी। तब बीजेपी अपनी सरकार बचाने में कामयाब रही थी। बीजेपी को 2013 के चुनाव में 49 सीटें मिली थीं वहीं, कांग्रेस को 39 सीटें मिली थीं।
2008 में क्या था आंकड़े
2008 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 70.6 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस दौरान बीजेपी को 50 और कांग्रेस के खाते में 38 सीटें आई थीं। बीजेपी का वोट शेयर 40 फीसदी था वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 38 फीसदी थी।